लॉ कॉलेज मॉर्निंग के वाइस.प्रिंसिपल बने डॉ. अभिषेक चायल | Dr. Abhishek Chayal# appointed #as the Vice-Principal of Law College M | Patrika News

54

लॉ कॉलेज मॉर्निंग के वाइस.प्रिंसिपल बने डॉ. अभिषेक चायल | Dr. Abhishek Chayal# appointed #as the Vice-Principal of Law College M | Patrika News

राजस्थान विश्वविद्यालय कैम्पस स्थित लॉ कॉलेज मॉर्निंग में डॉ. अभिषेक चायल को वाइस.प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है।

जयपुर

Published: January 31, 2022 08:16:19 pm

वाइस.प्रिंसिपल राजीव सोनी को भी एक साल के लिए अभिवृद्धि
राजस्थान विश्वविद्यालय कैम्पस स्थित लॉ कॉलेज मॉर्निंग में डॉ. अभिषेक चायल को वाइस.प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। उनके साथ वर्तमान वाइस.प्रिंसिपल राजीव सोनी को भी एक साल के लिए अभिवृद्धि प्रदान की गई है । डॉ.चायल पूर्व में अंबेडकर सेंटर के डायरेक्टर तथा ट्रेनिंग सेंटर एपीटीसी के डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा लॉ कॉलेज मॉर्निंग के निवर्तमान वाइस.प्रिंसिपल संदीप सिंह को 5.ईयर लॉ कॉलेज में डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया गया है ।

लॉ कॉलेज मॉर्निंग के वाइस.प्रिंसिपल बने डॉ. अभिषेक चायल

विश्व नम भूमि दिवस 2 फरवरी को
बरखेड़ा बांध पर होगा राज्य स्तरीय समारोह
जयपुर। विश्व नम भूमि दिवस पर 2 फरवरी को जयपुर जिले की फागी तहसील के बरखेड़ा बांध पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। राज्य आद्र्रभूमि प्राधिकरण, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और वन विभाग संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन बल प्रमुख डॉ.डीएन पांडे ने बताया कि वर्ष 2022 को विश्व नम भूमि दिवस थीम पर रखा गया है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नम भूमि क्षेत्र की साफ. सफाई करने सहित वर्कशॉप, वेबिनार, बर्ड वॉचिंग सेशन, अवेयरनेस केम्पेनिंग, वाद.विवाद और निबंध लेखन आदि गतिविधियां की जाएंगी। वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा समारोह की मुख्य अतिथि होंगी । विश्व नम भूमि दिवस के मौके पर जिला स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने देखा आमेर महल
– परिवार सहित आये घूमने, करीब एक घंटे तक देखा आमेर महल जयपुर। आर्मी चीफ एम एम नरवणे सोमवार को आमेर महल पहुंचे। उन्होंने परिवार सहित आमेर महल देखा। वे करीब एक घंटे तक वहां रुके और पूरा आमेर महल देखा।

आमेर महल प्रशासन के अनुसार आर्मी चीफ एम एम नरवणे परिवार सहित आमेर महल घूमने आए। यहाँ एक घंटे तक रुके। वे परिवार सहित पूरे महल में घूमे। यहां गणेश पोल, शीशमहल सहित एक एक जगह जाकर देखा, इस दौरान उन्होंने राजस्थानी संस्कृति के साथ यहां के ऐतिहासिक महलों व विरासत की तारीफ की। साथ ही कहा कि पूरे महल को देखने के लिए पूरा दिन चाहिए। उन्होंने महल से ही आमेर कस्बे को भी निहारा। आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने उन्हें महल के इतिहास के बारे में बताया।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News