लूट-चोरी करने वाले बदमाशों ने उड़ाई ढ़ाई करोड़ की संपत्ति, डेढ़ करोड़ ही हुए बरामद | two and a half crores of property stolen in 3 months | Patrika News

126

लूट-चोरी करने वाले बदमाशों ने उड़ाई ढ़ाई करोड़ की संपत्ति, डेढ़ करोड़ ही हुए बरामद | two and a half crores of property stolen in 3 months | Patrika News

मौका ए सावधान: पिछले साल के मुकाबले बरामदगी का प्रतिशत बढ़ा लेकिन ज्यादा आरोपी नहीं लगे हाथ

इंदौर

Published: April 18, 2022 04:55:48 pm

इंदौर. लूट, चोरी के मामले मेें इस साल शुरुआती तीन महीने में बदमाश करीब ढ़ाई करोड़ से ज्यादा की संंपत्ति पर हाथ साफ कर गए और पुलिस करीब डेढ़ करोड़ ही बरामद कर पाई। पिछले साल के मुकाबले आरोपी कम हाथ लगे लेकिन बरामदगी प्रतिशत जरूर बढ़ा है।
हाल ही में अपराध के आंकडे के आधार पर पुलिस की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई जिसमें बरामदगी का प्रतिशत बढने की बात सामने आई। हालांकि पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने सभी डीसीपी व अन्य अफसरों को अपराध पर लगाम कसने के लिए सख्त निर्देश जरूर दिए है। पिछले कुछ सालों में वाहन चोरी लगातार बढ़ी है लेकिन इस बार सख्ती का असर है कि पिछले साल के मुकाबले वाहन चोरी कम हुई है। महिला अपराध में जीरो टॉलरेंस व सख्त कार्रवाई के कारण इसमें भी कमी दर्ज की गई है।

लूट-चोरी करने वाले बदमाशों ने उड़ाई ढ़ाई करोड़ की संपत्ति, डेढ़ करोड़ ही हुए बरामद

लूट-डकैती में कमी लेकिन चोरियांं बढ़ी
अपराध के आंकडे से साफ होता है कि वर्ष 2021 के मुकाबले 2022 में लूट व डकैती की वारदातें कम हुई लेकिन चोरी की ज्यादा वारदातों ने पुलिस के सामने चुनौती पेेश कर दी है। पिछले साल डकैती के 3 मामले इस दौरान हुए थे लेकिन इस साल एक भी नहीं है। आंकड़े बताते है कि लूट के मामलेे भी 16 से कम होकर इस साल इन तीन महीनों में आठ रह गए लेकिन चोरियां बढ़ी। पिछले साल तमाम वारदातों में करीब 2.11 करोड़ की संपत्ति बदमाश उड़ा ले गए थे जिसमें से 48.34 प्रतिशत से बरामदगी करीब 1.02 करोड़ की हुई थी। इस साल करीब 2.53 करोड़ की संपत्ति बदमाशों के हाथ लगी लेकिन बरामदगी बढ़ गई। पुलिस ने 62.58 प्रतिशत की दर से 1.58 करोड़ की संपत्ति बरामद की है। हालांंकि पिछले साल इस तरह के अपराध में 105 आरोपी पकड़े गए थे जबकि इस साल 91 ही गिरफ्त में आए।

वर्ष 2021 में जनवरी, फरवरी व मार्च तक के अपराध श्रेणी -अपराध -आरोपी गिरफ्तारी प्रश -लूटी संपत्ति (रु) बरामद (रु) बरामदगी प्रश -लूट -16 -87.50 -343160 -239360 – 69.75
-चोरी – 148 -36.49 -7814999 -4096950 -52.42
-गृहभेदन -133 -25.56 -9642199 -2781481 -28.15
कुल -300 -35.00 -21128358 -10212791 -48.34

वर्ष 2022 में जनवरी, फरवरी व मार्च तक के अपराध श्रेणी -अपराध -आरोपी गिरफ्तारी प्रश -लूटी संपत्ति (रु)-बरामद (रु) -बरामदगी प्रश – लूट -8 -87.50 -5045990 -49755990 -98.61
– चोरी -164 -28.66 -6631355 -3902015 -58.84
-गृहभेदन -137 -27.01- 13654400 -6974528 -51.08
कुल -309 -29.45 -25331745 -15852533 – 62.58

बाहरी इलाकों में ज्यादा चोरियां
पुलिस के आंकड़े बताते है कि शहर के बाहरी इलाकों में ज्यादा चोरियां हो रही है। कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक, चोरियां रोकने पुलिस की गश्त बढ़ाई है। आम लोगों को भी जागरुक कर रहे है ताकि वे सावधानी रखें। कैमरे लगाने से भी आरोपी पकडऩे में ज्यादा फायदा हो रहा हैै।

चोरी के टॉप थाने
– लसूडिय़ा
– एरोड्रम
– राजेंद्रनगर
– कनाडिया
– बाणगंगा

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News