रैंप पर चमक उठी शाही परंपरा, ज्वैलरी शो में दर्शाया परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत फ्यूजन | Royal Tradition Ramp Walk: Seema Tatiwala’s Latest Design Collection In Jewelry Show | News 4 Social

9
रैंप पर चमक उठी शाही परंपरा, ज्वैलरी शो में दर्शाया परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत फ्यूजन | Royal Tradition Ramp Walk: Seema Tatiwala’s Latest Design Collection In Jewelry Show | News 4 Social

रैंप पर चमक उठी शाही परंपरा, ज्वैलरी शो में दर्शाया परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत फ्यूजन | Royal Tradition Ramp Walk: Seema Tatiwala’s Latest Design Collection In Jewelry Show | News 4 Social

विरोक बाय टाटीवालाज़ की ओर से आयोजित किए शो में ज्वैलरी डिजायनर सीमा टाटीवाला की डिजाइन की गई लेटेस्ट ज्वैलरी का देश की नामी सुपर मॉडल्स मिस राजस्थान-2023 वैष्णवी शर्मा, मिस अर्थ इंडिया-2023 प्रियन सेन, मिस राजस्थान-2022 तरूश्री राय, मिस कोसमो इंडिया परिधि शर्मा और टीजीपीसी फर्स्ट रनर अप रिया जाखड़ ने रैंप पर प्रदर्शन किया।

जयपुर/इमरान शेख़. शहर जयपुर के राजस्थान इंटरनेशल सेंटर में ज्वैलरी शो ‘ग्लैमर एंड एलीगेन्स’ का आयोजन किया गया। विरोक बाय टाटीवालाज़ की ओर से आयोजित किए इस शो में ज्वैलरी डिजायनर सीमा टाटीवाला की डिजाइन की गई लेटेस्ट ज्वैलरी का देश की नामी सुपर मॉडल्स मिस राजस्थान-2023 वैष्णवी शर्मा, मिस अर्थ इंडिया-2023 प्रियन सेन, मिस राजस्थान-2022 तरूश्री राय, मिस कोसमो इंडिया परिधि शर्मा और टीजीपीसी फर्स्ट रनर अप रिया जाखड़ ने रैंप पर प्रदर्शन किया।

शो के संयोजक राजीव टाटीवाला और अक्षरा टाटीवाला केड़िया ने बताया कि ‘ग्लैमर एंड एलीगेन्स’ नामक इस शो की खासियत ये रही इसमें परंपरा के साथ आधुनिकता का खूबसूरत फ्यूजन नजर आया, जोकी युवा पीढ़ी ने विशेष रूप से पसंद किया। पाश्चात्य संगीत और राजस्थान सहित देश के अनेक राज्यों के पारंपरिक संगीत की मधुर धुनों और सतरंगी रोशनी से सजे इस अनूठा शो का पहला राउंड फ्यूजन का रहा, जिसमें मॉडल्स ने तरह तरह के कलर स्टोन्स, डायमंड और नवरत्नों के सोने में जड़े हार, कर्ण फूल, काकटेल रिंग्स, 14,18 व 22 कैरेट की चूड़ियां व डायमंड के टीके को पहनकर दर्शकों के पास से निकलते हुए कैटवॉक की।

यह भी पढ़ें

G-20 के मंच पर जयपुर के लाख कला की कलात्मक कृतियों के मुरीद हुए विदेशी मेहमान, दिल्ली के प्रगति मैदान में सजा अनोखा शिल्प बाजार

नजर आए शाही परंपरा के आभूषण
शो का दूसरा राउंड ब्राइडल का रहा, जिसमें मॉडल्स ने राजस्थान की शाही परंपरा के चूड़ा, टीका, राजपूती आड़, हथ फूल, नथ, बोरला, बाजूबंद, सरपेच और माथा पट्टी जैसे ब्राइडल के पारंपरिक आभूषणों का प्रदर्शन किया। इन आभूषणों में पोलकी के बड़े स्टोन पर कार्विंग करके 24 कैरेट सोने में की गई डिजाइनिंग देखने योग्य थी। इस पूरे शो को मंचीय ऑपचारिकताओं से दूर रखा गया और मॉडल्स ने स्टेज पर बने रैंप पर कैटवॉक करने के बजाय दर्शकों केे बीच में से गुजरते हुए कैटवॉक की जिसकी वजह से आभूषण प्रेमियों को एक एक ज्वैलरी के छोटे से छोटे रूप का आसानी से देखने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें

Raghav Chadha-Parineeti Chopra के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड वायरल, ये है प्रोग्राम और वीआईपी गेस्ट की लिस्ट

कीकू शारदा की शैली में अंकित की कॉमेडी ने खूब हंसाया
दोनों राउंड्स के बीच आए अंतराल में जाने-माने कॉमेडियन कीकू शारदा की शैली में कॉमेडी करने वाले इंदौर के युवा कॉमेडियन अंकित सिसोदिया ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News