रेलवे ने कई रूटों की 16 ट्रेनें रद की 13 ट्रेनों का बदला मार्ग, लिस्ट जारी

88

रेलवे ने कई रूटों की 16 ट्रेनें रद की 13 ट्रेनों का बदला मार्ग, लिस्ट जारी

– 29 सितंबर तक ट्रैफिक रहेगा ब्लॉक
– लखनऊ-झांसी-मुंबई समेत कई रूट रहेंगे प्रभावित
– कई ट्रेनों का बदला रूट
– रूट 28 सितंबर तक रहेगा ब्लॉक

लखनऊ. Lucknow Jhansi Mumbai root 16 trains cancelled रेल यात्रियों के लिए अलर्ट। रेलवे (Indian Railways) ने लखनऊ-झांसी-मुंबई समेत कई रूटों की 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही 13 ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है। 29 सितंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। वजह है कि कानपुर से झांसी के सिंगल रूट को डबल करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जिस वजह से पुखराया-मलासा स्टेशनों के बीच रेल खण्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग (non inter locking work) कार्य किया जाएगा।

इकाना स्टेडियम में 18 मार्च को होगा भारत-श्रीलंका टी-20 मैच

निरस्त रहेंगी ट्रेनें :- उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि, अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल (09465) 24, दरभंगा-अहमदाबाद (09466) 27 सितंबर को निरस्त रहेगी। लखनऊ झांसी इंटरसिटी (01803/04) 28, हैदराबाद डेक्कन गोरखपुर जंक्शन स्पेशल (02575/76) 24 व 26 सितंबर, लखनऊ लोकमान्य तिलक स्पेशल (02121/22) 25 व 26 सितंबर, छपरा एलटीटी स्पेशल (05101/02) 23 व 21 सितंबर, गोरखपुर सीएसटी मुंबई स्पेशल (02597/98) 21 व 28 तथा 22 व 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।

कई ट्रेनों के बदले रुट :- एलटीटी सुल्तानपुर स्पेशल (02143/44) 19 व 26 तथा 21 व 28 सितंबर तथा लोकमान्य तिलक प्रतापगढ़ स्पेशल (01073/74) 19, 21, 26 व 21, 22 व 28 सितंबर को निरस्त रहेगी। यही नहीं, जो ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। एलटीटी लखनऊ स्पेशल (02107) 20, 22, 25 व 27 सितंबर, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05023) 23 सितंबर को झांसी ग्वालियर भिंड इटावा कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। पनवेल-गोरखपुर स्पेशल (05066) 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेगी।

इन ट्रेनों का रूट जानें :- इसी क्रम में गोरखपुर पनवेल स्पेशल (05065) 28 सितंबर को इसी रास्ते से चलाई जाएगी। लखनऊ पुणे स्पेशल (01408) 23 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते, एलटीटी-गोरखपुर (01079) 23 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, पुणे लखनऊ स्पेशल (02099/00) 21 व 22 सितंबर को कानपुर इटावा भिंड ग्वालियर झांसी के रास्ते, पुणे-गोरखपुर स्पेशल (05030) 25 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, ग्वालियर बरौनी स्पेशल (01485/86) 19 से 28 सितंबर तक ग्वालियर इटावा कानपुर के रास्ते, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05016) 22 सितंबर को और गोरखपुर हैदराबाद डेक्कन स्पेशल (02576) 19 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।











उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News