रितिक रोशन ने ठुकराया था ‘रंग दे बसंती’ में ये रोल, आमिर खान ने घर जाकर की थी खुशामद

76


रितिक रोशन ने ठुकराया था ‘रंग दे बसंती’ में ये रोल, आमिर खान ने घर जाकर की थी खुशामद

निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) की सुपरहिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) के रिलीज को 15 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से बॉलीवुड गलियारों से लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। आज भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है। फिल्म में युथ की क्रांतिकारी विचारधारा के बीच देशभक्ति का तड़का आज भी देखना लोग पसंद करते हैं। फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ (Stranger in the Mirror) में खुलासा किया है कि आमिर खान (Aamir Khan) ने रितिक रोशन को ‘रंग दे बसंती’ में करण सिंघानिया का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया था। सिर्फ इतना ही नहीं वह इस सिलसिले में उनसे मिलने उनके घर तक चले गए थे, इस रोल को करने के लिए आमिर खान ने बकायदा रितिक की खुशामद तक की थी। आमिर ने रितिक से कहा था,’फिल्म अच्छी है कर ले।’ हालांकि बाद में करण सिंघानिया के रोल को तमिल ऐक्टर सिद्धार्थ ने निभाया।

ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ में खुलासा
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ (Stranger in the Mirror) में फिल्म ‘रंग दे बसंती’ बनाते वक्त किन- किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा इस पर अपनी किताब में खुलकर बात की है। राकेश अपनी किताब में लिखते हैं,’ फिल्म में करण सिंघानिया के रोल के लिए किस ऐक्टर को ले यह काफी मुश्किल रहा। इस रोल के लिए फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन से लेकर रितिक रोशन तक को अप्रोच किया गया था, लेकिन हर फेमस ऐक्टर ने इस रोल को करने से मना कर दिया था।’

करण सिंघानिया के रोल का ऑफर सबसे पहले फरहान को दिया गया था
राकेश ओमप्रकाश मेहरा किताब में लिखते हैं, ‘सबसे पहले करण सिंघानिया के रोल का ऑफर लेकर हम फरहान के पास लेकर गए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि वह एक यंग डायरेक्टर थे। उस वक्त शायद फरहान खुद को बतौर ऐक्टर नहीं देखते थे। इसलिए जब मैंने उन्हें इस रोल के लिए ऑफर किया तो वह हैरान हो गए, वहीं अभिषेक को भी रोल के बारे में बताया उन्होंने भी कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।’

आमिर ने रितिक रोशन को किया था अप्रोच
राकेश ओमप्रकाश मेहरा आगे अपने किताब में लिखते हैं, ‘मैंने आमिर से इस सिलसिले में बात की और कहा कि आप ही करण सिंघानिया के रोल के लिए रितिक से बात करिए। आमिर रितिक के घर भी गए और कहा कि फिल्म अच्छी है कर ले, लेकिन बात नहीं बन पाई। आखिरकार कैसे भी कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से एक महीने पहले सिद्धार्थ के साइन किया गया। हमने सिद्धार्थ की तमिल फिल्म ‘बॉयज’ देखी थी। ओम पुरी, अनुपम खेर, किरण खेर, मोहन अगाशे और केके रैना जैसे ऐक्टर्स सभी अपनी ऐक्टिंग में उस्ताद हैं। सभी कलाकारों के योगदान की वजह से हम इतनी शानदार फिल्म बनाने में कामयाब हो पाए।’

लेफ्टिनेंट अजय राठौड़ का किरदार शाहरुख से करवाना चाहते थे
इससे पहले राकेश यह भी खुलासा कर चुके हैं कि फिल्म में फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय राठौड़ की भूमिका के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया था। उन्होंने कहा था कि उस वक्त शाहरुख के पास डेट नहीं थे। वह काफी बिजी थे। अपनी किताब में राकेश ने खुलासा किया कि राकेश, शाहरुख को इस फिल्म में साइन करने के लिए अमेरिका तक चले गए थे, जहां शाहरुख ‘स्वदेस’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन डेट की तंगी की वजह से बाद में इस रोल को साउथ के सुपरस्टार आर माधवन ने किया।

आमिर खान का वर्कआउट वीडियो देखकर बेटी आइरा इम्‍प्रेस, पूछा- ये कौन सी एक्‍सर्साइज है?
navbharat times -‘रंग दे बसंती’ के लिए आमिर ने रखी थी ‘8 करोड़ की शर्त’, राकेश ओमप्रकाश मेहरा का खुलासा
navbharat times -Sunil Grover Birthday: फिल्म ‘गजनी’ में सुनील ग्रोवर ने की थी आमिर खान को चकमा देने की कोशिश, फ्लॉप हुआ था ड्रामा
navbharat times -‘चोर बाजारी’ में गोल्‍ड मेडलिस्‍ट हैं अनु मलिक! उनके ये 15 सुपरहिट सॉन्‍ग भी हैं ‘चोरी का माल’



Source link