राष्ट्रीय परिवहन दिवस: अगले एक साल में परिवहन को लगेंगे ‘पंख’, मिलेंगी कई सौगात | National Transport Day: Transport will get ‘wings’ in the next 1 year | Patrika News

144
राष्ट्रीय परिवहन दिवस: अगले एक साल में परिवहन को लगेंगे ‘पंख’, मिलेंगी कई सौगात | National Transport Day: Transport will get ‘wings’ in the next 1 year | Patrika News

राष्ट्रीय परिवहन दिवस: अगले एक साल में परिवहन को लगेंगे ‘पंख’, मिलेंगी कई सौगात | National Transport Day: Transport will get ‘wings’ in the next 1 year | Patrika News

सितंबर, 2023 में दौड़ेगी वंदे भारत देश में चर्चा का विषय बनी सबसे तेज दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अगले वर्ष सितंबर तक राजस्थान से गुजरेगी। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे को पांच वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। अब इन ट्रेनों के रूट पर चर्चा हो रही है। यह ट्रेन आने से सफर आसान होगा। वर्तमान में इस ट्रेन के संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेन की मेंटिनेंस के लिए कोच केयर कॉम्पलेक्स तैयार हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Indian Railway: नवाचारों को अपना रहा रेलवे, अब ना आएगी जलभराव की स्थिति और ना ही फाटकों पर होंगे हादसे मेट्रो फेज-1-डी की वित्तीय स्वीकृति जारी जयपुर में मेट्रो सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में जयपुर मेट्रो के फेज-1-डी के निर्माण के लिए 204.81 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति सीएम अशोक गहलोत ने जारी कर दी है। इस फेज में मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा तक मेट्रो का संचालन होगा। गौरतलब है कि बजट वर्ष 2022-23 में जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आगरा हाइवे पर ट्रांसपोर्ट नगर को फेज-1-सी एवं मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा फेज-1-डी को मेट्रो द्वारा जोड़ने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद अब जल्द ही इस योजना को मूर्तरूप देने की तैयारियां शुरू हो जाएगी।

रोडवेज-जेसीटीएसएल को नई बसों की उम्मीद अगले वर्ष परिवहन दिवस के पूर्व राजस्थान रोडवेज और जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में भी काफी बदलाव दिखने की उम्मी है। नई बसों की खरीद प्रक्रिया होने के साथ ही भर्ती भी होने की उम्मीद है। वर्तमान में जेसीटीएसएल की करीब 300 लो फ्लोर बसें संचालित हो रही है। ये बसें काफी कम है। ऐसे में दोनों ही बिंदुओं पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, राजस्थान रोडवेज में सुपर लग्जरी से साधारण श्रेणी की 550 बसों की खरीद प्रक्रिया लंबित चल रही है। ऐसे में तय है कि आगामी एक साल में नई बसों की खरीद होगी।

हवाई सेवाओं से जुड़ेंगे कई नए शहर हवाईसेवाओं के लिए लगातार जयपुर से कई नए शहर जुड़ रहे हैं। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलु के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बैंकॉक, मस्कट के लिए ओर उड़ाने अगले महीने शुरू होगी। वहीं घरेलु उड़ानों में यात्रा के लिए नया बदलाव देखने को मिलेगा। अब उन्हें बोर्डिंग पास चैक कराने के लिए कतार में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। स्कैन करके वे सीधे सुरक्षा जांच के लिए जा सकेंगे। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू समेत बड़े एयरपोर्ट के बाद यह सौगात जल्द मिलेगी। एयरपोर्ट के चारों गेट पर अडानी समूह ने ई-बोर्डिंग गेट बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इससे यात्रियों की दस मिनट तक समय की बचत होगी। चारों गेट को मेट्रो स्टेशनों के तरीकों से ई बोर्डिंग गेट बनाया जा रहा है। इसके लिए वहां एक मशीन लगाई जाएगी, यह सेेंसर से काम करेगी।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News