राजस्थान में गजेंद्र सिंह शेखावत के ‘गहलोत-पे’ वाले बयान पर बवाल h3>
controversy on gajendra singh shekhawat’s tweet: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का एक ट्वीट विवादों में छाया है। जयपुर स्थित शासन सचिवालय के कर्मचारियों ने इस ट्वीट का डिलीट करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
हाइलाइट्स
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शासन सचिवायलय के कर्मचारियों के निशाने पर
गूगल पे की तरह गहलोत पे वाले ट्वीट पर विवाद हुआ
कर्मचारियों ने विरोध जताया, आंदोलन की चेतावनी दी
मंत्री ने कहा था, ना कैश पे, ना चेकक पे, सिर्फ Gehlot pay!
Jodhpur News In Hindi | जोधपुर: अमूमन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निशाने पर रहने वाले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अब कर्मचारियों के निशाने पर आ गए हैं। केन्द्रीय मंत्री की ओर से बुधवार शाम को किए गए ट्वीट पर विवाद हो गया है। ट्वीट की गई पोस्ट के विरोध में जयपुर के शासन सचिवालय के कर्मचारियों ने भारी विरोध किया है और आंदोलन की चेतावनी दे दी है। कर्मचारियों का कहना है कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की ओर से शासन सचिवालय के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जाना उचित नहीं है। बिना तथ्यों के शासन सचिवालय की गरिमा को ठेस पहुंचाना निंदनीय कृत्य है।
ये ट्वीट किया गजेन्द्र सिंह शेखावत ने
बुधवार 24 मई की शाम को 5 बजकर 29 मिनट पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट के साथ एक मीम (पोस्टर) सलंग्न किया गया है जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो लगी है और ऊपर लिखा है कि ‘भ्रष्ट शासन सचिवालय, गहलोत सरकार’। आगे लिखा है ‘Gehlot pay करें और काम करवाएं।’ इस ट्वीट के साथ यह भी लिखा है कि ना कैश पे, ना चेकक पे, सिर्फ Gehlot pay! सचिवालय सेवा के कर्मचारियों ने पोस्ट का विरोध किया है और इसे डिलीट करने की मांग की है। Jaipur News: दिल्ली में सुलह की बैठक से पहले Ashok Gehlot का Sachin Pilot पर बड़ा हमला, बोले ‘इसको क्या कहेंगे, बुद्धि का दिवालियापन’
डीओआईटी के करप्शन को सचिवालय से जोड़ना उचित नहीं – स्वामी
राजस्थान सचिवालय फोरम के अध्यक्ष डॉ. केके स्वामी का कहना है कि केन्द्रीय मंत्री के इस ट्वीट से शासन सचिवालय की गरिमा को ठेस पहुंची है और छवि धुमिल हुई है। आजादी के बाद से लेकर अब तक सचिवालय निर्विवाद रहकर जनहित में राज्य की रीति नीति का निर्माण करता रहा है। सचिवालय के कर्मचारी बिना किसी राजनीतिक द्वैषता के कार्य करते हैं। स्वामी ने कहा कि हाल ही में जो योजना भवन में संचालित डीओआईटी में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। उस मामले को सचिवालय से जोड़ना कतई सही नहीं है। सचिवालय के कर्मचारी और अधिकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़) PM Modi Rajasthan Visit: पीएम नरेंद्र मोदी की 31 मई को Ajmer में बड़ी चुनावी जनसभा, यहां पढ़ें कार्यक्रम के बारे में सबकुछ
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews