राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा पर FIR करवाने पहुंची BJP, PM मोदी की हत्या रचने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

11
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा पर FIR करवाने पहुंची BJP, PM मोदी की हत्या रचने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा पर FIR करवाने पहुंची BJP, PM मोदी की हत्या रचने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला


Rajasthan Politics: कोटा में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ आज जमकर हल्ला बोला। यहां BJP के महामंत्री मदन दिलावर के नेतत्व में पार्टी नेता कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के खिलाफ केस दर्ज करवाने पहुंचे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का रंधावा पर गंभीर आरोप लगाया।

 

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा पर FIR करवाने पहुंची BJP, PM मोदी की हत्या रचने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

हाइलाइट्स

  • कोटा में बीजेपी का कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल
  • BJP ने कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा पर लगाया आरोप
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप
  • एफआईआर दर्ज नहीं करने पर थाने परिसर के अंदर किया धरना प्रदर्शन
कोटा : राजस्थान के कोटा शहर में शनिवार को बीजेपी ने गजब का गदर मचाया। भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज शनिवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने महावीर नगर पुलिस थाने पहुंचे। यहां बीजेपी के नेता कार्यकर्ता प्रदेश संगठन महामंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में पहुंचे थे। दिलावर का कहना था कि राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने सार्वजनिक मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत्म करो वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि रंधावा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की हत्या के लिए उकसाया है।

बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थाने

दिलावर ने कहा कि रंधावा का कथन सीधे-सीधे प्रधानमंत्री की हत्या करने का है। ऐसे में कांग्रेस नरेंद्र मोदी की हत्या का षड्यंत्र रच रही है। ऐसे में वह और पार्टी के तमाम नेता कार्यकर्ता आज कोटा शहर के महावीर नगर पुलिस थाने पहुंचे हैं। हम एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। लेकिन यहां के पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री का कहना है कि थाने में कोई भी जाए उसकी ओर से दी गई शिकायत पर FIR दर्ज की जाती है ।

बीजेपी कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

दिलावर ने कहा कि कोटा के पुलिस और यहां के पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री की बात नहीं मानते हैं । ऐसे में अब बीजेपी ने रणनीति बनाई है कि इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से विधानसभा में निपटेगी। इस दौरान मदन दिलावर के साथ कोटा दक्षिण विधानसभा के विधायक संदीप शर्मा भी साथ रहे। इन सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने सुखविंदर सिंह रंधावा के खिलाफ पुलिस की ओर से FIR दर्ज नहीं करने पर थाने परिसर के अंदर धरना दिया । बीजेपी कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News