‘रसोड़े में कौन था?’ के बाद Yashraj Mukhate का नया वीडियो वायरल, Shehnaaz Gill का आया मजेदार रिएक्शन

170


नई दिल्ली: ‘रसोड़े में कौन था?’ डायलॉग पर रैप सॉन्ग बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. एक बार फिर उनका बनाया हुआ वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस बार अपने इस वीडियो में यशराज ने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को जगह दी है. ये वीडियो काफी चर्चा में है और इस खबर को लिखे जाने तक इसे 1.9 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था. ये वीडियो ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’ के नाम से वायरल हो रहा है. 

बिग बॉस 13 के सीन पर आधारित है वीडियो
वीडियो में बिग बॉस 13 का एक सीन दिखाया गया है. इसमें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बोल रही हैं, ‘क्या करूं मैं मर जाऊं’. शहनाज आगे बोलती है, ‘तुम्हारी फीलिंग तुम्हारी. तुम्हारा कुत्ता टॉमी और हमारा कुत्ता कुत्ता.’ इस वीडियो में विशाल आदित्य सिंह, शहनाज को पानी पिलाते दिख रहे हैं. शहनाज (Shehnaaz Gill) की बातों पर यशराज ने ढ़ोल की धुन सेट कर दी है. वीडियो बड़ा ही शानदार लग रहा है. शहनाज की बातों के साथ ढ़ोल की बीट्स एकदम सेट बैठ रही हैं.

मजेदार है वीडियो 
बता दें, ये सीन बिग बॉस 13 का है, जब शहनाज गिल काफी दुखी हो कर अपने दिल की बात कर रही थीं. इस पर पहले ही काफी मीम्स बन चुके हैं. यशराज (Yashraj Mukhate) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) किसी भी भाषा में पंजाबी बोल सकती हैं. मैं इसे कैसे मिस कर सकता हूं. शहनाज ने भी इस वीडियो पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कई इमोजी के साथ ‘बुर्रहहह’ (Burahhhh) लिखा है. 

‘साथ निभाना साथिया’ से पॉपुलर हुए यशराज
बता दें, यशराज ने पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Sath Nibhana Sathiya) के डायलॉग पर मजेदार रैप बनाया था. ‘रसोड़े में कौन था?’ सभी की जुबां पर चढ़ गया था. इस वीडियो के आने के बाद ही शो के मेकर्स ने शो के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट भी की थी. इस वीडियो के आने के बाद ही यशराज (Yashraj Mukhate) सोशल मीडिया स्टार बन गए थे. 

ये भी पढ़ें: ‘रसोड़े में कौन था?’ क्या गहना दे पाएगी कोकिला बेन के सवाल का जवाब…





Source link