यह इंसाफ की लड़ाई में… आईओए के WFI से कागज लेने पर बोले बजरंग पूनिया

14
यह इंसाफ की लड़ाई में… आईओए के WFI से कागज लेने पर बोले बजरंग पूनिया


यह इंसाफ की लड़ाई में… आईओए के WFI से कागज लेने पर बोले बजरंग पूनिया

नई दिल्ली: विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने रविवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की सभी गतिविधियों की जिम्मेदारी लेने के भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के फैसले को डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी लड़ाई का पहला कदम करार दिया। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित देश के शीर्ष पहलवान पिछले 22 दिनों से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये पहलवान महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।आईओए ने 12 मई को डब्ल्यूएफआई के महासचिव से सभी आधिकारिक दस्तावेज उसकी तदर्थ समिति को सौंपने के लिए कहा है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि महासंघ के संचालन में निवर्तमान पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं रहे। डब्ल्यूएफआई ने कहा कि उसे आईओए के आदेशों का पालन करने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि वह पहले ही अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

IPL 2023 Highlights: GT ने LSG को धोया, Hardik Pandya के सामने Krunal Pandya की एक न चली


टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विनर बजरंग पूनिया ने कहा, ‘यह (मौजूदा डब्ल्यूएफआई को भंग करना) न्याय के लिए हमारी लड़ाई का पहला कदम है। हमारी लड़ाई सही दिशा में शुरू हुई है, यह हमारी जीत है। हम यह जारी रखेंगे और तब तक लड़ेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता।’ एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता विनेश ने अफसोस जताया कि सत्तारूढ़ दल के एक भी सांसद ने ‘महिलाओं के सम्मान की हमारी इस लड़ाई में समर्थन देने के लिए‘ पहलवानों से मुलाकात नहीं की।

उन्होंने कहा कि सोमवार से प्रदर्शन कर रहे पहलवान सत्ता पक्ष की सभी महिला सांसदों को हाथ से या ई-मेल के जरिए पत्र देकर इस लड़ाई में समर्थन मांगेंगे। उन्होंने कहा, ‘जब वे देश में महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं तो हम भी उनकी बेटियां हैं और उन्हें सामने आकर हमारा समर्थन करना चाहिए।’ आईओए की तीन सदस्यीय तदर्थ समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि डब्ल्यूएफआई के नए पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया 45 दिन की समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएगी और निर्वाचित निकाय को प्रभार वापस सौंप दिया जाएगा। एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘चुनाव होने के बाद प्रशासनिक शक्तियां डब्ल्यूएफआई के पास चली जाएंगी। नवनिर्वाचित अधिकारी इस महासंघ का संचालन करेंगे।’
Wrestlers Protest: बृजभूषण-रेसलर्स विवाद पर IOA ने लिया एक्शन, डब्ल्यूएफआई को दिया ये बड़ा आदेशnavbharat times -Wrestlers Protest Delhi: नार्को टेस्ट करवाओ, सब सामने आ जाएगा… पहलवानों की बृजभूषण सिंह को खुली चुनौतीnavbharat times -Wrestlers Protest: लखनऊ नहीं अब पटियाला में लगेगा राष्ट्रीय कुश्ती कैंप, कहीं बृज भूषण सिंह विवाद से कनेक्शन तो नहीं?



Source link