मॉलेस्ट किया गया, ब्रेस्ट को हिट किया गया- केतकी चितले ने सुनाई पुलिस कस्टडी के दौरान की वो आपबीती

147


मॉलेस्ट किया गया, ब्रेस्ट को हिट किया गया- केतकी चितले ने सुनाई पुलिस कस्टडी के दौरान की वो आपबीती

मराठी ऐक्ट्रेस केतकी चितले को NCP चीफ शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था। उन्होंने एनसीपी चीफ के सरनेम पवार और उनकी 80 की उम्र को लेकर एक कविता लिखी थी और उनका मजाक बनाया था। साथ ही शरद पवार की बीमारी का भी जिक्र किया था। फेसबुक पर इस पोस्ट के वायरल होने के बाद ऐक्ट्रेस के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (मानहानि), 501 (मानहानिकारक मामला पोस्ट करने) और 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। नवी मुंबई से 15 मई को गिरफ्तारी भी हुई थी। फिर कोर्ट ने उनको 31 मई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। फिर 22 जून को उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया था। अब रिहाई होने के बाद ऐक्ट्रेस ने गिरफ्तारी के दौरान की कुछ घटनाओं का जिक्र किया है, जो उनके साथ घटी थीं।

केतकी चितले (Ketaki Chitale) ने मीडिया से खास बातचीत में कहा, ‘मैं स्माइल के साथ बाहर आई क्योंकि मुझे रिलीव किया गया था। लेकिन मैं जमानत पर बाहर हूं। यह लड़ाई अभी जारी रहेगी।’ ऐक्ट्रेस ने आगे कहा कि अभी वह फ्री नहीं हुई हैं। उन्हें अभी सिर्फ 22 मामलों में दर्ज FIR में से एक में जमानत मिली है। ऐक्ट्रेस ने शरद पवार के खिलाफ पोस्ट करने को लेकर कहा कि लोगों ने गलत मतलब निकाल लिया। जबकि उन्होंने अपनो पोस्ट में सिर्फ ‘पवार’ का जिक्र किया था। ‘मैंने अपने पोस्ट के जरिए किसी की इंसल्ट नहीं की। लोगों ने ही इसका गलत मतलब निकाल लिया। जिन लोगों ने गलत तरह से मेरे पोस्ट को लिया, क्या वह सच में ये मानते हैं कि शरद पवार इस तरह के हैं? अगर वह नहीं हैं तो उन्होंने मेरे खिलाफ क्यों FIR दर्ज की?’


Ketaki Chitale Bail: मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को मिली जमानत, शरद पवार के लिए अपमानजनक पोस्ट करने पर काट रही थीं सजा
केतकी चेतली के साथ हुई थी मारपीट
केतकी ने CNN-News 18 से कहा कि 41 दिन वह जेल में रहीं। पुलिस कस्टडी में उनके साथ छेड़खानी भी हुई थी। ‘मुझे गैरकानूनी तरीके से घर से उठाया गया था। मुझे गैरकानूनी तरीके से बिना अरेस्ट वॉरंट और नोटिस के जेल में डाला गया था। लेकिन मुझे पता है कि मैंने कुछ गैरकानूनी नहीं किया। वह सच था इसलिए मैं उसका सामना कर सकती थी। मुझे मॉलेस्ट किया गया था। मुझे NCP महिलाओं द्वारा मारा-पीटा गया था। मेरे ऊपर जहरीली काले रंग की स्याही फेंकी गई थी, जो कि स्किन के लिए बहुत हानिकारक थी।’


navbharat times -मराठी ऐक्ट्रेस केतकी चितले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, शरद पवार पर कॉमेंट कर मोल ली थी मुसीबत
केतकी चितले के ब्रेस्ट पर किया गया था हिट
केतकी ने बताया कि जब वह कस्टडी में थीं, तो लोगों ने उन पर अंडे तक फेंके थे। ‘मेरे साथ छेड़खानी भी हुई। लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। मैंने साड़ी पहन रखी थी। मेरा पल्लू गिर गया था। किसी ने मुझे उसमें उलझा दिया और मेरे राइट ब्रेस्ट पर हिट कर दिया। जब ऐसा हुआ तो मैं पुलिस की कार पर जा गिरी। मेरी साड़ी ऊपर हो गई और पल्लू फिर से नीचे गिर गया। मैं समझ रही हूं कि आपको गुस्सा था लेकिन एक औरत होने के नाते वह दूसरी ही महिला के साथ ऐसा बर्ताव कर रही हैं।’


navbharat times -Divyanka Tripathi: US में महिलाओं से छीना गया अबॉर्शन का अध‍िकार, दिव्‍यांका त्र‍िपाठी ने कोर्ट के फैसले को बताया गलत
काम से हाथ धो बैठीं केतकी चितले
केतकी ने आगे 41 दिनों का जिक्र किया। कहा, ‘मुझे अपनी लाइफ के वो 41 दिन वापस नहीं मिलने वाले हैं। मैंने काम खो दिया। प्रोजेक्ट्स से भी हाथ धो बैठी। मुझे नहीं पता कि मुझे कभी नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे भी या नहीं लाइफ में। क्योंकि मेरे ऊपर एक क्रिमिनल का ठप्पा लग गया है। फिलहाल तो मैं जमानत पर बाहर हूं। दोबारा मैं अरेस्ट हो सकती हूं। मेरे खिलाफ 21 केस दर्ज हैं।’


navbharat times -Exclusive: ‘शगुन’ फेम Surbhi Tiwari पति से लेंगी तलाक, दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर हुईं ऐक्ट्रेस का बुरा हाल
इन शोज में काम कर चुकी हैं केतकी चितले
बता दें कि केतकी छोटे पर्दे की ऐक्ट्रेस हैं। इन्होंने स्टार प्रवाह के ‘अंबत गोड’, जी5 के ‘तुजा मझा ब्रेकअप’ और सोनी टीवी के ‘सास बिना ससुराल’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं।





Source link