मैं भी सेलेक्टर होता तो खुद की जगह गिल को चुनता.. धवन ने क्यों कहा ऐसा

60
मैं भी सेलेक्टर होता तो खुद की जगह गिल को चुनता.. धवन ने क्यों कहा ऐसा


मैं भी सेलेक्टर होता तो खुद की जगह गिल को चुनता.. धवन ने क्यों कहा ऐसा

नई दिल्ली: शिखर धवन ने कहा कि पिछले कुछ समय में शुभमन गिल की बल्ले से फॉर्म को देखते हुए वह राष्ट्रीय टीम में शामिल करने के लिए इस युवा क्रिकेटर को खुद पर तरजीह देंगे। शिखर ने कहा, ‘वह दो फॉर्मेट्स में खेल रहे थे और टेस्ट और टी20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। वह अंतरराष्ट्रीय सर्किट में ज्यादा मैच खेल रहे था जबकि मैं नहीं। अगर मैं चयनकर्ता होता तो मैं निश्चित रूप से शुभमन को मौका देता। शिखर के बजाय शुभमन को चुनता।’

गिल शानदार कर रहे, मैं सिलेक्टर होता तो भी उन्हीं को चुनता: शिखर धवन

शिखर ने साथ ही कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने पहले उनका समर्थन किया था। धवन ने कहा, ‘जब रोहित ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, उन्होंने और राहुल ने मुझे कहा कि मैं अपना ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर लगाए रखूं और अगले वर्ल्ड कप तक मेरा लक्ष्य यही होना चाहिए। साल 2022 मेरे लिए बहुत अच्छा रहा, मैं वनडे में निरंतर था। लेकिन यह युवा खिलाड़ी (गिल) दो फॉर्मेट्स में अच्छा कर रहा था और जब एक या दो सीरीज में मेरी फॉर्म में गिरावट आई तो उन्होंने शुभमन को मौका दिया और वह उम्मीदों पर खरा उतरा।’

गिल के प्रदर्शन से धवन हुए सीन से आउट

उल्लेखनीय है कि शुभमन गिल ने ओपनिंग मिलने के बाद से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वह तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन की वजह से ही सीनियर ओपनर शिखर धवन टीम में वापसी के सीन से बाहर होते नजर आ रहे हैं। धवन और रोहित की जोड़ी ने लंबे समय तक तमाम मैचों भारत को मैच जितवाए। माना जा रहा था कि विश्व कप टीम में धवन होंगे, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

मुंबई इंडियंस ने तोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का सपना, जीता WPL का पहला खिताब

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभालने वाले धवन से जब गिल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुलकर युवा ओपनर का समर्थन किया। इससे पहले भी धवन युवाओं को मौका देने पर जोर देते नजर आए हैं। हालांकि, इसके बावजूद आईसीसी में उनके रिकॉर्ड और प्रदर्शन को देखा जाए तो वह एक करिश्माई बल्लेबाज हैं। एक बड़ी फैन फॉलोइंग है जो धवन को विश्व कप में भी देखना चाहेगी।

Shikhar Dhawan: शुभमन को लेकर ये क्या बोल गए शिखर धवन, वनडे टीम से जगह गंवाने पर कही दिल की बातNavbharat Times -IPL 2023: …तो शुभमन गिल बनेंगे हार्दिक पंड्या की जगह कप्तान, गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्टर का बड़ा बयानNavbharat Times -शिखर धवन को पहले ही हो गया था टीम इंडिया से ड्रॉप होने का अहसास, शुभमन गिल नहीं ये खिलाड़ी था वजह



Source link