मैं अपने मौके का इंतजार… ईशांत शर्मा ने धांसू कमबैक पर दिया बड़ा बयान, आईपीएल जीतने के देख रहे सपने

13
मैं अपने मौके का इंतजार… ईशांत शर्मा ने धांसू कमबैक पर दिया बड़ा बयान, आईपीएल जीतने के देख रहे सपने


मैं अपने मौके का इंतजार… ईशांत शर्मा ने धांसू कमबैक पर दिया बड़ा बयान, आईपीएल जीतने के देख रहे सपने

नई दिल्ली:आईपीएल 2023 का 28वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकात नाइट राइडर्स के बीच बीते गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। पांच मैच लगातार हारने के बाद आखिरकार दिल्ली ने इस मैच में सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ही ली। हालांकि 2 अंक पाने के लिए केकेआर के खिलाफ कैपिटल्स को काफी मेहनत करनी पड़ी। यह एक लो स्कोरिंग दिलचस्प मुकाबला रहा, जिसको डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम ओवर में चार विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं डीसी के लिए इस मैच में हीरो अनुभवी तेज गेंदबाद ईशांत शर्मा रहे, जिन्होंने आईपीएल में दो साल बाद वापसी की।ईशांत शर्मा बनें प्लेयर ऑफ द मैच

दो साल बाद आईपीएल और दिल्ली कैपिटल्स के लिए वापसी कर रहे ईशांत शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी खूंखार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया। वह लगातार 140 की गति से गेंदबाजी करते हुए नजर आए। शर्मा जी ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 18 रन देकर नीतीश राणा और सुनील नरेन के रूप में दो अहम विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया। ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया, जिसके बाद उन्होंने बड़ा बयान भी दिया है।

अर्जुन तेंदुलकर ने लिया IPL का पहला विकेट, मुंबई ने SRH को हराया

मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था- ईशांत शर्मा

गजब गेंदबाजी करने के बाद ईशांत शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद कहा, ‘बस मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था। मैं मौका मिलने पर अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता था। टीम में कोई लकी चार्म नहीं है। हम यहां से हर मैच जीतना चाहेंगे, क्वालीफाई कर टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद करेंगे।’

इसके अलावा बात करें मैच की तो डेविड वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 128 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने पारी का आगाज तो विस्फोटक अंदाज में किया। लेकिन कोलकाता के स्पिनर्स ने उन्हें अपने जाल में जकड लिया। बहरहाल, इस सब के बावजूद अंत तक अक्षर पटेल खड़े रहे और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से अपना पहला मैच जिता दिया।
IPL 2023, DC vs KKR: केकेआर पर टूटा दिल्ली के गेंदबाजों का कहर, ताश के पत्तों की तरह ढेर हुए बल्लेबाजNavbharat Times -IPL 2023: अर्श से फर्श पर वेंकटेश अय्यर… किसने सोचा था शतक के बाद देखना पड़ेगा ऐसा दिनNavbharat Times -DC vs KKR Highlights: जैसे-तैसे दिल्ली कैपिटल्स को मिली सीजन की पहली जीत, 128 रन बनाने के लिए बेलने पड़े खूब पापड़



Source link