मेट्रो रेल से जुड़ेगी बीसीएलएल की लाल बसें और प्राइवेट कैब-ऑटो | BCLL’s red buses and private cab-autos will be connected to metro rail | Patrika News

7
मेट्रो रेल से जुड़ेगी बीसीएलएल की लाल बसें और प्राइवेट कैब-ऑटो | BCLL’s red buses and private cab-autos will be connected to metro rail | Patrika News

मेट्रो रेल से जुड़ेगी बीसीएलएल की लाल बसें और प्राइवेट कैब-ऑटो | BCLL’s red buses and private cab-autos will be connected to metro rail | News 4 Social

भोपालPublished: Aug 26, 2023 10:55:02 pm

भोपाल मेट्रो रेल के मुसाफिरों को शहर के अंदरूनी इलाकों में ट्रेवल कनेक्टिविटी देने के लिए लो फ्लोर बसों के नए रूट प्रस्तावित किए जा रहे हैं। ये रूट मेट्रो रेल स्टेशन से होकर गुजरेंगे।

bhopal_metro.jpg

भोपाल.मेट्रो रेल के मुसाफिरों को शहर के अंदरूनी इलाकों में ट्रेवल कनेक्टिविटी देने के लिए लो फ्लोर बसों के नए रूट प्रस्तावित किए जा रहे हैं। ये रूट मेट्रो रेल स्टेशन से होकर गुजरेंगे। जिन इलाकों में मेट्रो रेल नहीं पहुंचेगी वहां यात्रियों को लो फ्लोर बसों, कैब, ऑटो के जरिए पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। दिल्ली मेट्रो परियोजना में इसी तरह व्यवस्था हुई थी। इसे लास्ट माइल फीडर कनेक्टिविटी कहते हैं। इससे मेट्रो रेल में यात्रियों की संख्या प्रतिदिन तीन लाख तक पहुंचने की संभावना है। जबकि लो बसों में यात्रियों की मौजूदा संख्या 1 लाख में भी इजाफा होगा।
मेट्रो रेल के सात रूट पर ऐसी कनेक्टिविटी
1.मेट्रो रूट नंबर एक बैरागढ़ से अवधपुरी तक 20.67 किमी ट्रेक पर बनेगा। इसे बैरागढ़ से मिसरोद तक 22 किमी लंबे मौजूदा बीआरटीएस से कनेक्टिविटी दी जाएगी।
2.करोंद से एम्स के बीच बनने वाले 14.3 किमी लंबे मेट्रो रेल ट्रेक को भारत टाकीज से ताजुल मसाजिद तक प्रस्तावित 4 किमी लंबे बस रूट से जोड़कर पुराने शहर तक पहुंच आसान की जाएगी।
3.भौंरी से बसंतकुंज तक 21.64 किमी लंबे मेट्रो ट्रेक को बोर्डं ऑफिस से रायसेन रोड तक बनने वाले 3 किमी लंबे बस रूट से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा अरेरा कालोनी के आसपास बस स्टॉप बनेंगे।
4.एयरपोर्ट से बसंतकुंज तक 18.56 किमी लंबे मेट्रो रेल ट्रेक को भी मिसरोद से बैरागढ़ तक संचालित मौजूदा बीआरटीएस से लिंक किया जाएगा ताकि अरेरा कालोनी, कोलार और होशंगाबाद, मंडीदीप तक पहुंचा जा सके।
5.अशोका गार्डन से मदर टेरेसा स्कूल तक 19.05 किमी लंबे मेट्रो रेल ट्रेक को बोडज़् ऑफिस से रायसेन रूट पर प्रस्तावित बीआरटीएस से लिंक किया जाएगा ताकि मेट्रो के यात्रियों को कोलार और पुराने रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जा सके।
6.भदभदा से रत्नागिरी भेल तक 12.34 किमी लंबे मेट्रो ट्रेक को रोशनपुरा से भेल तक 13 किमी लंबे प्रस्तावित बस रूट से लिंक किया जाएगा। इस रूट के स्टॉप से यात्री नेहरू नगर, पिपलानी, अलकापुरी सहित पुराने शहर के हमीदिया स्टॉप तक पहुंच सकेंगे।
7.मंडीदीप से आरकेएमपी तक प्रस्तावित 15.6 किमी लंबे मेट्रो ट्रेक को मिसरोद से बैरागढ़ तक संचालित बीआरटीएस से जोड़ा जाएगा। इसके जरिए आरकेएमपी मेट्रो स्टेशन पर उतरने वाले यात्री बसों के जरिए आगे की यात्रा और मेट्रो के दूसरे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।
कहां से कहां और कितने वक्त में दोड़ेगी मेट्रो
रूट नंबर-स्टेशन-दूरी (किमी)-समय (मिनट)
बैरागढ़-अवधपुरी-20.67-42.76
करोंद-एम्स-14.3-28.22
भौंरी-बसंतकुंज-21.64-39.95
एयरपोर्ट-बसंतकुंज-18.56-36.39
अशोका गाडज़्न-मदर टेरेसा स्कूल-19.05-34.32
भदभदा-रत्नाागिरी भेल-12.34-23.80
मंडीदीप-हबीबगंज-15.6-23.28
……….
इंटरसिटी बस सेवाओं के शहर में नए रूट प्रस्तावित हैं। इन्हें मेट्रो सेवा से कनेक्ट करने के लिए बनाया गया है।
अरविंद सक्सेना,परिवहन अपर आयुक्त

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News