मूसेवाला मर्डर केस में आया दोनों का नाम, अब क्यों भिड़े लॉरेंस और जग्गू?
गोगी की हत्या का बदला लेने को बेचैन है लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट
गोगी हत्याकांड के बाद लॉरेंस सिंडिकेट तिलमिलाया हुआ है। जेल के भीतर गोगी का करीबी रोहित मोई तो फरारी काट रहा दीपक पहल उर्फ बॉक्सर बदले की फिराक में हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि टिल्लू और उसके गुर्गों को तिहाड़ जेल के भीतर खाने में साइनाइड मिला कर मारने की साजिश रची गई थी। ये काम भी हो चुका था, लेकिन टिल्लू और उसके गुर्गों के खाने से पहले किसी ने जेल के एक सुपरिंटेंडेंट को बता दिया। इसने टिल्लू और उसके गुर्गों को बचा लिया। लॉरेंस सिंडिकेट को शक है कि ये बात जग्गू ने लीक की। लॉरेंस सिंडिकेट तब से जग्गू के खिलाफ हो गया।
पंजाब की जेलों में गुर्गों को शिफ्ट कर रहा लॉरेंस
एनबीटी ने 18 जनवरी को खुलासा किया था कि लॉरेंस अपने सिंडिकेट के गैंगस्टर को पंजाब की जेलों में शिफ्ट करने लगा है। गैंगस्टर संपत नेहरा भी चंडीगढ़ जेल में पहुंचा, जहां उसने जग्गू को खरी-खोटी सुनाई और थप्पड़ तक रसीद कर दिया। पुलिस अफसर बताते हैं कि इस कांड के बाद लॉरेंस और जग्गू की राहें जुदा हो गईं। अवैध हथियार सप्लाई और ड्रग तस्करी से अरबों रुपये कमा चुके जग्गू ने खुद को चंडीगढ़ से बठिंडा जेल शिफ्ट करवा लिया। एनबीटी में खबर छपने के बाद पंजाब गए गैंगस्टरों को वापस दिल्ली भेज दिया गया था। अब पंजाब की जेलों में गैंगवॉर का खतरा बढ़ गया है।