मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा हाउस अरेस्ट, कहा- सरकार का तानाशाही रवैया, अंत्येष्टि में नहीं जाने दिया जा रहा

115

मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा हाउस अरेस्ट, कहा- सरकार का तानाशाही रवैया, अंत्येष्टि में नहीं जाने दिया जा रहा

समाजवादी पार्टी में हाल ही में शामिल हुईं सुमैया राणा ने ट्वीट करते हुए खुद को नजरबंद किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने कुछ वीडियो और फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, बीजेपी की तानाशाही एक महिला के घर रात एक बजे फोर्स के साथ आती है और बेटी बचाओ की बात करते हैं। यूपी पुलिस शर्म करो।’

लखनऊ. मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बड़ी बेटी व समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। खुद सुमैया राणा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, मुझे अपनी मौसी की अंत्येष्टि में जाने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस ने चारों तरफ से घेर रखा है। ये कैसी तानाशाही है भाजपा सरकार की। सुमैया ने अपने घर के वीडियो और फोटो भी ट्वीट किये हैं, जिनमें उनके घर में पुलिसवाले दिख रहे हैं। साथ में महिला पुलिस कर्मी भी हैं। सुमैय्या ने लिखा, ‘बीजेपी की तानाशाही एक महिला के घर रात एक बजे फोर्स के साथ आती है और बेटी बचाओ की बात करते हैं। यूपी पुलिस शर्म करो।’

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सुमैया राणा लखीमपुर खीरी गई थीं। वहां उन्होंने मृतक व घायल किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी। इसी मामले में पुलिस ने उन्हें नजरबंद किया है। हालांकि, इस संदर्भ में पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

लखीमपुर के तिकुनिया में भड़की थी हिंसा
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में रविवार को भड़की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे सहित दो दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नाराज किसानों को शांत करने के लिए प्रशासन ने उनकी कुछ मांगें मान ली हैं। सरकार की ओर से मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपए और घायल किसानों को 10-10 लाख रुपए दिये जाएंगे। वहीं, योग्यता के आधार पर एक परिजन को सरकारी नौकरी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : मृतक आश्रितों को 45-45 लाख रुपए व सरकारी नौकरी, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच के लिए गठित होगी नई कमेटी






Show More










उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News