मिशनरी स्कूल के आश्रम में बच्चियों से शर्मनाक हरकत, बाल आयोग के निरीक्षण में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

16
मिशनरी स्कूल के आश्रम में बच्चियों से शर्मनाक हरकत, बाल आयोग के निरीक्षण में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

मिशनरी स्कूल के आश्रम में बच्चियों से शर्मनाक हरकत, बाल आयोग के निरीक्षण में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!


डिंडोरी: एमपी के आदिवासी जिला डिंडोरी के एक मिशनरी स्‍कूल के आश्रम में नाबालिक छात्राओं पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्राताड़ि‍त करने का मामला सामने आया है। आश्रम के संचालकों और शिक्षकों पर छात्राओं का शारीरिक शोषण करने का आरोप है। इस पूरे मामला का खुलासा मध्य प्रदेश राज्य बाल आयोग टीम के निरीक्षण के दौरान हुआ है।

राज्‍य बाल आयोग की टीम ने बाल कल्याण समिति, शिक्षा विभाग के अधिकारी और महिला बाल विभाग अधिकारी के साथ आश्रम में पहुंचकर जब बच्चियां से बात की तो कई खुलासे हुए। बाल आयोग के सदस्य अनुराग पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि वे और उनके अन्य सदस्य ओमकार सिंह डिंडोरी जिला के ग्राम जुनवानी स्थित आश्रम जेडीईएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बालिका छात्रावास पहुंचे। यहां उन्‍होंने बच्चियों से की।

आश्रम में रहने वाली नाबालिग छात्राओं का कहना है कि उनके साथ मारपीट की जाती है। साथ ही अन्य गंभीर समस्या बताई। जिस पर टीम ने निर्णय लिया कि उन्हें कार्यवाही करनी चाहिए। बच्चियों ने बताया कि उनके छेड़खानी हुई है। निरीक्षण करने पहुंची टीम ने डिंडोरी कलेक्टर और एसपी से इस मामले में बात की है।

MP Board Exam: 15 KM दूर था एग्जाम सेंटर, 10 मिनट लेट पहुंची छात्राएं तो नहीं देने दिया पेपर, टीचर पर होगी कार्रवाई!
वहीं इस मामले में डिंडोरी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया है कि जुनवानी स्थित जेडीईएस स्कूल का एक मामला आया है। इस पर बाल संरक्षण आयोग की टीम और स्थानीय बाल विकास अधिकारी, सीडब्ल्यूसी की टीम ने निरीक्षण किया। वहां रहने वाले बच्‍चों ने छात्रावास को लेकर गंभीर शिकायत की हैं।

Navbharat Times -आश्रम में 13 साल की बच्ची के साथ क्रूरता…सेवादारों ने बेरहमी से पीटा, मुंह में डाल दिया जलता हुआ कोयला

बच्चियों के साथ अश्‍लील हरकत करते हैं टीचर

डिंडोरी एसपी के मुताबिक छात्रावास में रहने वाले बच्‍चों ने बताया कि उनके साथ शिक्षक मारपीट करते है। साथ ही वहां की छात्राओं ने बताया कि प्रिंसिपल और प्रभारी अधिक्षका उनके साथ मारपीट करतीं हैं। साथ प्रिंसिपल ओर अतिथि शिक्षक अश्लील हरकत करते हैं।

Navbharat Times -Chhindwara में एक हफ्ते में 3 नाबालिगों से Rape, आयोग ने SP से मांगा जवाब

छात्रावास का प्रिंसिपल गिरफ्तार, 3 लोग फरार

पूरे मामले को लेकर एसपी ने बाल आयोग की शिकायत पर छात्रावास के कर्मचारियों, प्र‍िंसिपल और शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल नान सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, वही अन्य 3 आरोपी फरार हैं।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News