महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस सतर्क, SSP ने दिए ये निर्देश, इस क्षेत्र की खुलेंगी दुकानें | Police alert regarding Mahashivratri SSP gave these instructions shops | News 4 Social

13
महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस सतर्क, SSP ने दिए ये निर्देश, इस क्षेत्र की खुलेंगी दुकानें | Police alert regarding Mahashivratri SSP gave these instructions shops | News 4 Social


महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस सतर्क, SSP ने दिए ये निर्देश, इस क्षेत्र की खुलेंगी दुकानें | Police alert regarding Mahashivratri SSP gave these instructions shops | News 4 Social

महिला पुलिस के लिए उठी मांग आचार्य हरिओम पाठक ने सिद्धेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान जलाभिषेक में दर्शनार्थियों की बड़ी संख्या को नियंत्रित करने हेतु महिला पुलिस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

पुलिस कर्मी न चलाएं मोबाइल पीयूष रावत ने नगर में ई-रिक्शा के कारण यातायात व्यवस्था के बिगड़ने की जानकारी देते हुए बताया कि शिव बारात के दौरान अधिक समस्या होगी। इसलिए ई-रिक्शा का प्रवेश नगर में रोका जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिव बारात के दौरान पुलिस एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मोबाइल के प्रयोग को भी रोके जाने का सुझाव दिया।

रोजा हो जाएंगे शुरू याकूब अहमद मंसूरी ने 12 मार्च को रोजा प्रारंभ होने की संभावना की जानकारी देते हुए कहा कि ताराबी के दौरान मस्जिदों में भीड़ होने के कारण पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे।

सेहरी के दौरान न हो दुकान बंद मोहब्बत मुफ्ती साबिर शहर काजी ने सेहरी के लिए दुकानें खुली रहेंगी। पुलिस उन्हें बंद न कराए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ईदगाह में सफाई व्यवस्था पेयजल आपूर्ति को भी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

ये रहे मौजूद इस अवसर पर एडीएम ए के सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार सहित, पुरुषोत्तम स्वामी, विष्णु गोलवलकर, विनोद अवस्थी, मुकेश अग्रवाल, राजेश बिरथरे, रवीश त्रिपाठी, किल्पण,हाफिज़ मोहम्मद रियाज, मोहम्मद इरफान, हाजी मोहम्मद शफीक अहमद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।