मरने से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, फिर ट्रेन के आगे कूदा | Troubled wife harassment young man jumped train | News 4 Social

7
मरने से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, फिर ट्रेन के आगे कूदा | Troubled wife harassment young man jumped train | News 4 Social


मरने से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, फिर ट्रेन के आगे कूदा | Troubled wife harassment young man jumped train | News 4 Social

झांसी के चिरगांव स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने वीडियो बनाया। इसमें आरोप लगाया कि पत्नी ने उसे बहुत प्रताड़ित किया है। इसलिए आत्महत्या कर रहा है। अपनी मौत का जिम्मेदार उसने पत्नी व ससुराल वालों को बताया। यह वीडियो मृतक के चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति के पास भेजा, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। मोबाइल से लोकेशन लेने के बाद वह स्टेशन के पास पहुंचे, तो युवक का शव मिला। जीआरपी ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करा दिया।

ये है पूरा मामला

थाना चिरगांव के ग्राम सिया निवासी दीपक यादव (27) ट्रक पर क्लीनर था। मृतक के चचेरे भाई पान सिंह यादव ने बताया कि छोटे भाई दीपक की लगभग 7 साल पहले थाना पूंछ निवासी रानी से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच में झगड़ा होने लगा था। आरोप लगाया कि दीपक की पत्नी से यदि परिजन कुछ बोलते थे तो वह कमरा बन्द करके मरने की धमकी देती थी। इससे परिवार वाले परेशान थे। ट्रक पर जाने के बाद वह 3-4 दिन बाद ही घर वापस लौटता था। चचेरे भाई ने बताया 7 फरवरी की सुबह दीपक ने एक गिलास दूध पी लिया तो पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया । पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था। रानी ने फोन करके भाई को बुला लिया और चिरगांव थाने पहुंच गई थी। दारोगा ने दीपक को फोन कर थाने बुलाया, लेकिन तब तक वह ट्रक पर जा चुका था। इसके बाद उसे 9 फरवरी को चिरगांव थाने बुलाया गया । पान सिंह ने बताया कि 9 फरवरी को दीपक चिरगांव थाने पहुंच गया। आरोप लगाया कि वहां ससुराल वाले गाड़ी भरकर पहुंच गए थे। वहां दीपक को धमकाया गया और ढाई लाख रुपए मांगे गए। धमकी दी कि रुपए नहीं दिए तो पूरे परिवार को दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में फंसा देंगे। दबाव बनाकर समझौते पर हस्ताक्षर करा लिए थे। इससे दीपक काफी परेशान हो गया था और घर नहीं आया। मरने से पहले एक वीडियो बनाकर दो लोगों के पास भेजा।

वीडियो में उसने कुछ ऐसा कहा

मृतक दीपक यादव ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो वायरल किया। यह 3 मिनट से अधिक समय का है। इसमें दीपक कह रहा है कि “मैं अपनी पत्नी रानी यादव से बहुत ज्यादा प्रताड़ित हूं। इसलिए आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसके दोषी मेरे ससुर, पत्नी का भाई व बहन और पत्नी है। इन लोगों ने बहुत ज्यादा प्रताडित किया। आत्महत्या के अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। यह लोग थाने में मेरे खिलाफ झूठा दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा रहे थे। नहीं कराने के बदले में ढाई लाख रुपए की मांग की गई। जब थाने गया तो बोले कि रुपए दो, तब राजीनामा करेंगे। राजीनामा लिखवा लिया। अब मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। सरकार से निवेदन है कि मुझे मरने के बाद न्याय दिया जाए। इन चार लोगों को सजा दी जाए।’

पत्नी ने मारपीट की शिकायत दी थी

थाना चिरगांव प्रभारी पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच में विवाद होने पर पत्नी ने तहरीर दी थी, जिसके बाद दोनों के बीच में समझौता हो गया था। इसके बाद उन लोगों के बीच में क्या हुआ, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। जीआरपी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। आगे की कार्यवाही जीआरपी पुलिस करेगी।