मंत्री पुत्र की गुंडागर्दी ! कैफे संचालक पति-पत्नी से मारपीट, बेटे को छुड़ाने थाने पहुंचे मंत्री जी | Minister Narendra Shivaji Patel son Abhigyan Patel assault cafe operator woman and her husband case registered | News 4 Social

6
मंत्री पुत्र की गुंडागर्दी ! कैफे संचालक पति-पत्नी से मारपीट, बेटे को छुड़ाने थाने पहुंचे मंत्री जी | Minister Narendra Shivaji Patel son Abhigyan Patel assault cafe operator woman and her husband case registered | News 4 Social

मंत्री पुत्र की गुंडागर्दी ! कैफे संचालक पति-पत्नी से मारपीट, बेटे को छुड़ाने थाने पहुंचे मंत्री जी | Minister Narendra Shivaji Patel son Abhigyan Patel assault cafe operator woman and her husband case registered | News 4 Social

इधर, जानकारी सामने आई है कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल उसे छुड़ाने देर रात को थाने पहुंच गए थे। यहां पुलिस द्वारा मारपीट के आरोपी अभिज्ञान को न छोड़ने पर मंत्री पटेल ने पुलिस पर ही बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस की ओर से मंत्री पर गंभीर आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पुलिस कार्रवाई में बाधा डालते हुए अपने राजनीतिक रसूख दिखा रहे हैं। पुलिस का आरोप है कि बेटे को न छोड़ने पर मंत्री ने पूरे थाने को सस्पेंड करने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें- उज्जैन में दो पक्षों के बीच पथराव, पंचमी में रंग खेलने पर विवाद में 20 घायल, घटना का वीडियो वायरल

कहां से शुरु हुआ विवाद ?

शनिवार देर रात शाहपुरा थाना क्षेत्र के त्रिलंगा में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के सामने मंत्री के बेटे अभिज्ञान पटेल अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान उसकी तेज रफ्तार कार एक बाइक सवार से टकरा गई। आरोप है कि यहां मंत्री के बेचे ने दोस्तों के साथ मिलकर बाइक सवार के साथ जमकर मारपीट की, जिससे बचने के लिए युवक नजदीक के एक रेस्टारेंट में घुस गया। यहां पीछे पीछे मंत्री का बेटा अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में घुस आया। इस दौरान रेस्टारेंट संचालक महिला और उसके पति ने मंत्री के बेटे को हुड़दंग करने से रोका तो उन्होंने महिला और उसके पति के साथ मारपीट की है।

विवाद बढ़ता देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और मंत्री पुत्र के साथ उसके दोस्तों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई। बताया ये भी जा रहा है कि पुलसि के पहुंचने पर मंत्री पुत्र पुलिस पर ही धौंस जमाने लगा। इस दौरान उसके दो दोस्त मौका पाकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस मंत्री पुत्र को लेकर थाने आ गई। बाद में देर रात को मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने कुछ समर्थकों को साथ लेकर थाने पहुंचे गए।

यह भी पढ़ें- 14 साल की मासूम से सामूहिक दरिंदगी, सगे भाइयों ने घर में घुसकर की हैवानियत

मामले की जांच में जुटी पुलिस

 

Minister Narendra Shivaji Patel son marpeet

मामला मंत्री के बेटे के विवाद से जुड़ा होने के कारण जानकारी लगते ही देर रात को पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त समेत आधा दर्जन पुलिस अधिकारी शाहपुरा थाने पहुंच गए। जानकारी ये भी सामने आई है कि मारपीट और बीच बचाव में एक मीडियाकर्मी को भी चोट लगी है। फिलहाल, जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News