भयंकर बारिश से मजा किरकिरा, भीगते लौटे फैंस, अब रिजर्व डे को होगा चैंपियन का फैसला

6
भयंकर बारिश से मजा किरकिरा, भीगते लौटे फैंस, अब रिजर्व डे को होगा चैंपियन का फैसला


भयंकर बारिश से मजा किरकिरा, भीगते लौटे फैंस, अब रिजर्व डे को होगा चैंपियन का फैसला

अहमदाबाद: आईपीएल 2023 के बीच फाइनल का मजा इंद्रदेव ने किरकिरा कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब खिताबी भिड़ंत रिजर्व डे यानी सोमवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समय से पहुंच गई थीं। बड़ी संख्या में फैंस भी पहुंचने लगे थे कि बारिश शुरू हो गई। टॉस से ठीक पहले इंद्रदेव ने जो बरसना शुरू किया तो कुछ देर के लिए रुके, लेकिन फिर उससे भी तेज बारिश शुरू हुई। अंत में रात 11:15 बजे अंपायर्स ने मैच को सोमवार यानी रिजर्व डे तक टालने का फैसला किया।अंबाती रायुडू ने लिया संन्यास
बारिश शुरू नहीं हुई थी इससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने ट्विटर पर एक ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि यह फाइनल उनका आखिरी मैच होगा। मुंबई और चेन्नई के लिए 5 बार ट्रॉफी जीती हो सकता है छठी ट्रॉफी भी आए। दूसरी ओर, माना जा रहा है कि CSK के कप्तान एमएस धोनी का भी यह आखिरी आईपीएल मैच होगा। हालांकि, इसका फैसला वह खुद ही करेंगे।

भीगते हुए निराश घर लौटे फैंस
भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में मैच का लुत्फ उठाने स्टेडियम आए फैंस निराश हो गए। जैसे-जैसे समय बीतता गया फैंस घर का रुख करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में उनके बेबसी देखी जा सकती थी। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां एक लाख से अधिक फैंस फाइनल मैच देखने के लिए आने वाले थे, लेकिन टॉस से पहले शुरू हुई बारिश ने हजारों फैंस को घर से निकलने का मौका ही नहीं दिया।

टॉस से ठीक पहले शुरू हुई बारिश
टॉस से आधा घंटा पहले बारिश शुरू हो गई। मैदानकर्मियों ने तुरंत पिच पर दो अलग-अलग कवर डाले। इसके अलावा तेज गेंदबाजों के रनअप पर भी कवर डाले गए। इसके बाद बारिश तेज हो गई और बिजली भी कड़कने लगी जिससे मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शक कवर तलाशते नजर आए। मुख्य पिच के पास जहां कवर नहीं डला था, वहां पानी जमा हो गया। नतीजा यह निकला कि जब बारिश रुकी तब भी ग्राउंड्समैन को काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन दोबारा उससे भी तेज बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

रिजर्व डे भी हुई बारिश तो क्या होगा
नियमों के अनुसार आईपीएल फाइनल में बारिश आती है तो मैच अगले दिन खेला जाएगा। रिजर्व दिन पर भी बारिश आती है और खेल नहीं हो सकता है तो लीग चरण में शीर्ष रहने वाली टीम विजयी होगी। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस लीग चरण में शीर्ष पर थी।

IPL 2023: धोनी का अनुभव या हार्दिक का जोश, फाइनल में कौन पड़ेगा भारी?

GT vs CSK: तड़ाक-तड़ाक, पुलिसवाले को महिला ने मारे थप्पड़, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL Final के दौरान बवालnavbharat times -Fact Check: क्या फाइनल खेले बिना ही चैंपियन बन गया गुजरात, CSK के रनर अप वाली तस्वीर की क्या है सच्चाई?navbharat times -Ambati Rayudu Retirement: CSK के धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास, आखिरी बार आईपीएल 2023 फाइनल में खेलेंगे



Source link