बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, इन बांधों के खोले गेट | Weather News: Good News From Bisalpur Dam And Many Rajasthan’s Dams Gate Opened | News 4 Social

30
बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, इन बांधों के खोले गेट | Weather News: Good News From Bisalpur Dam And Many Rajasthan’s Dams Gate Opened | News 4 Social

बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, इन बांधों के खोले गेट | Weather News: Good News From Bisalpur Dam And Many Rajasthan’s Dams Gate Opened | News 4 Social

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध में बीते 24 घंटे में 3 सेंटीमीटर पानी की अतिरिक्त आवक हुई है। इससे शनिवार शाम 7 बजे बांध का जलस्तर 313.30 आरएल मीटर के स्तर पर पहुंच गया।

Bisalpur Dam: राजस्थान में लगातार दूसरे दिन शनिवार को ज्यादातर जिलों में बारिश हुई। नदी-नाले उफन गए, कई बांधों पर चादर चली। बीते 24 घंटे में करौली के सपोटरा में 162, हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में 152, डूंगरपुर के आसपुर में 150, पाली के सुमेरपुर में 119, दौसा के रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में 110, सिरोही में 101 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने रविवार को बारां और झालावाड़ को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीसलपुर बांध में बीते 24 घंटे में 3 सेंटीमीटर पानी की अतिरिक्त आवक हुई है। इससे शनिवार शाम 7 बजे बांध का जलस्तर 313.30 आरएल मीटर के स्तर पर पहुंच गया। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

कोटा जिले में शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश से इटावा- खातौली क्षेत्र में चम्बल की झरेल पुलिया पर डेढ़ फीट चादर चली। इससे खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया। करौली जिले के सपोटरा में बारिश से रानेटा- हाड़ौती मार्ग पर बनी जीरोता गांव की पुलिया टूट गई। रानेटा-हाड़ौती सड़क मार्ग कई जगह से टूट गया। आडाडूंगर गांव में दो माह पूर्व बनी सड़क की सुरक्षा दीवार पानी के बहाव में बह गई जैसलमेर जिले के रामगढ़-लोंगेवाला सड़क मार्ग पर पुल के पास नहर में नहाने उतरे दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। देर शाम एक का शव नहर से निकाला गया।

यह भी पढ़ें

Weather Update : छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तीन घंटे में होगी 24 जिलों में झमाझम बारिश

बांधों के गेट खोले
– कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 3757 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
– माउंट आबू की नक्की झील के साथ कोदरा बांध पर चादर चली।
– उदयपुर में उदयसागर झील के लबालब होने पर एक गेट एक फीट खोला गया है।
– फतहसागर झील का जल स्तर भी 11.6 फीट हो गया है।

यह भी पढ़ें

New District In Rajasthan: आई बड़ी खबर, राजस्थान में बनेगा एक और नया जिला !

वर्षाजनित हादसों में पांच की मौत
– बारां: केलवाड़ा में बिजली गिरने से रानी बाई सहरिया (23) की मौत ।
– सवाईमाधोपुर: गंगापुरसिटी में सलेमपुर में रेलवे अण्डरपास में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।
– उदयपुरः भियाटा गांव में नाले में डूबने से एक बालिका की मौत।
– रावतभाटा : कुंडाल के मैनपुर में बरसाती नाले में डूबने से दो चचेरे भाइयों विक्रम (14) पुत्र आशु बंजारा व रवि (15) पुत्र पप्पू की मौत हो गई।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News