बिहार में NDA में दरार? BJP के 24-25 की ‘जंग’ में JDU के साथ पर ललन सिंह बोले- कल का किसे पता

165
बिहार में NDA में दरार? BJP के 24-25 की ‘जंग’ में JDU के साथ पर ललन सिंह बोले- कल का किसे पता

बिहार में NDA में दरार? BJP के 24-25 की ‘जंग’ में JDU के साथ पर ललन सिंह बोले- कल का किसे पता

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बार बिहार की सत्ता में काबिज जेडीयू में हलचल मच गई है। आने वाले समय में जेडीयू, बीजेपी को झटका दे सकता है। ऐसा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के रविवार को आरसीपी सिंह के आरोपों को लेकर दिए गए बयान से लगाया जा रहा है। बीजेपी को लेकर ललन सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे बीच आज सब ठीक है लेकिन कल किसने देखा है।


दरअसल जेडीयू अध्यक्ष से बीजेपी के साथ 24-2025 के चुनाव पर सवाल किया, इस पर ललन सिंह ने कहा कि कल किसने देखा है। ये तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन अभी हम बीजेपी के साथ हैं। कल ही उप-राष्ट्रपति के चुनाव में हमने बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को वोट दिया। इससे पहले बीजेपी समर्थित द्रौपदी मुर्मू को भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट किया।

अमित शाह ने कहा था 24-25 में JDU के साथ लड़ेंगे चुनाव
दरअसल, हाल ही में पटना में बीजेपी के सात मोर्चों की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक हुई थी। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में जेडीयू के साथ बीजेपी के संबंधों पर खुलकर बात की थी। अमित शाह ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बीजेपी 2024 का लोकसभा और 2025 के विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। अब ललन सिंह के ‘कल किसने देखा’ से हलचल तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें-
22 महीने के बाद भी ‘चिराग मॉडल’ से कांप रही जेडीयू, ललन सिंह ने क्यों कहा- दूसरा बनाने की थी तैयारीnavbharat times -‘RCP का तन यहां था, मन कहीं और था’, बिना नाम लिए जेडीयू का बीजेपी पर सीधा हमलाnavbharat times -‘RCP सिंह सिर्फ सत्ता के साथी’, पूर्व केंद्रीय मंत्री पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- नीतीश डूबता नहीं दौड़ता जहाज हैंnavbharat times -Lalan Singh News: ‘षड्यंत्र कैसे हुआ… कहां हुआ, हमें मालूम है’, ललन सिंह ने कहा- सब प्रमाण है समय आने पर बताया जाएगाnavbharat times -‘नीतीश कुमार भूंजा खाते हैं तो इसमें भी आपको आपत्ति है’, RCP पर ललन सिंह का करारा पलटवारnavbharat times -बिहार में होगा सियासी खेला? दिन, तारीख और समय तय, नीतीश-तेजस्वी अलग-अलग करेंगे बैठक
पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं ललन सिंह
यह कोई पहली बार नहीं है, जब ललन सिंह ने इस तरह का बयान दिया हो। हाल ही में ललन सिंह ने कहा था कि हम भी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं। ललन सिंह का यह बयान बीजेपी के उस बयान के बाद आया था जिसमें कहा गया था कि बिहार की 243 सीटों में से 200 सीटों को चिन्हित कर तैयारी शुरू की है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News