बिहार की दस बड़ी खबरें एक जगह, जानिए जिला मुख्यालय से लेकर छोटे शहरों की खबरें

6
बिहार की दस बड़ी खबरें एक जगह, जानिए जिला मुख्यालय से लेकर छोटे शहरों की खबरें

बिहार की दस बड़ी खबरें एक जगह, जानिए जिला मुख्यालय से लेकर छोटे शहरों की खबरें

पटना: अखिल भारतीय पान महासंघ का महासम्मेलन चार जून को पटना में आयोजित किया जा रहा है। पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो नाम से आयोजित इस महासम्मेलन में बिहार के अलावा देश के विभिन्न इलाकों से पान समाज के हजारों लोगों के जुटने की संभावना है। अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने बुधवार को बताया कि 4 जून को यह सम्मेलन पटना के बापू सभागार में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य के 38 में से 35 जिलों में 80 लाख आबादी वाले पान समाज के लोग अलग-अलग जिलों में अलग-अलग टाइटल जैसे तांती, ततवा, ततमा, गुप्ता, मंडल, महतो, प्रसाद, राम, शर्मा, वर्मा, सरदार, केसरी, बोसाक, सिंह, कश्यप, साह के नामों से जाने और पुकारे जाते हैं।

नीतीश ने प्रचार रथों को किया रवाना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को खरीफ महाभियान-2023 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस खरीफ महाभियान के तहत 36 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिये रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खरीफ महाभियान-2023 कार्यक्रम के विभिन्न आयामों से संबंधित एक पुस्तक का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रचार रथों के माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी एवं खरीफ मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूकता, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी, जैविक खेती के लिए प्रोत्साहन, सात निश्चय पार्ट-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

Bihar News: सीतामढ़ी में पान मसाला कारोबारी से 15 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर दी उड़ा देने की धमकी

सड़क हादसे में मौत

सीतामढ़ी। जिले के सुप्पी – बैरगनिया मुख्य पथ पर सुप्पी थाना क्षेत्र के सुप्पी गांव जाने वाली सड़क में बुधवार को अज्ञात टेंपो की ठोकर एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के हल्ला करने पर घबरा कर चालक घटनास्थल पर टेंपो छोड़ कर चालक फरार हो गया। मृतक की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के सुप्पी गांव निवासी बुधन पंडित की पत्नी गंगिया देवी 65 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया। बताया कि मृतक के बड़े बेटे राजगीर पंडित के आवेदन पर अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

navbharat times -Bihar Top 10 News Today: पटना में विपक्षी दलों की बैठक का काउंटडाउन शुरू, CM नीतीश की दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात

रजिस्ट्री ऑफिस कर्मी को मारी गोली

पूर्वी चम्पारण में अपराधी बेखौफ हो गए है। चकिया केसरिया पथ में बहुआरा नहर के पास अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने केसरिया निबंधन कार्यालय के कर्मी और एक अन्य को गोली मारकर घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार बालाघाट निवासी सत्यनारायण प्रसाद केसरिया भूमि निबंधन कार्यालय में कार्यरत है। जो बुधवार की शाम को लाला छपरा के शंभू नाथ प्रसाद के साथ मोटरसाइकिल से चकिया के लिए निकले। बहुआरा नहर के पास जैसे ही पहुंचे अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग ओवरटेक कर आगे निकले। अपराधियों ने पीछे मुड़कर सत्य नारायण प्रसाद को पहचान कर पिस्टल से गोली चला दिया।

navbharat times -बिहार: लीची तोड़ने पर मालिक ने दी सजा-ए-मौत, परिजनों का आरोप- बेटे को तालाब में डुबोकर मार दिया

अवैध खनन पर सरकार सख्त

बालू खनन व परिवहन के मामले में विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। यह बात सूबे के गृह सचिव आमिर सुबहानी ने बुधवार को बिहटा में कही। वे बिहटा के एनडीआरएफ कैंप में बालू के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए आयोजित उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सड़क से लेकर सोन नदी तक बालू के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। इस दौरान पटना एसएसपी, खनन विभाग के प्रधान सचिव सहित कई अधिकारियों ने परेव मे उस जगह का भी निरीक्षण किया।

navbharat times -Bihar Top 10 News Today: सिद्धारमैया के शपथ समारोह में शामिल हुए नीतीश और तेजस्वी, पढ़ें बड़ी खबरें

सिलेंडर फटने से 10 लोग घायल

गया जिले के टिकारी के मदारपुर गांव में घरेलू गैस सिलिंडर फटने से सात महिला समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मदारपुर निवासी रंजीत सिंह के घर में उनके पुत्र नीतीश कुमार की शादी की रस्म चल रही थी। घर की महिलाएं मंडप छावन को लेकर खाना पका रही थी। इसी क्रम में गैस सिलिंडर लीकेज के कारण तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया।

navbharat times -Bihar Top 10 News Today: दोस्त से सियासी दुश्मन बने आरसीपी सिंह पहुंचे पटना, आते ही नीतीश को लेकर कर दी ‘भविष्यवाणी’

फिरौती के लिए अपहृत बालक बरामद

सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव से 22 मई को अपहृत 12 वर्षीय बालक शैलेंद्र कुमार को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार की है। डीएसपी सुबोध कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बालक की बरामदगी एवं गिरफ्तारी की जानकारी दी है। उक्त चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। खास बात यह कि पुलिस ने 36 घंटा के अंदर अपहृत बालक को बालक कर ली है और चार अपराधियों को दबोच ली है।
navbharat times -Bihar Top 10 News Today: बिहार में वज्रपात से 6 की गई जान, सीतामढ़ी में शराबी पति को पत्नी ने भेजवाया जेल

अज्ञात शव बरामद

औरंगाबाद सदर अस्पताल में बुधवार को सुबह से एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। शाम हो गई है लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह शव मंगलवार को देर रात सदर अस्पताल लाया गया था लेकिन शव को किसने यहां लाया, कैसे और कहां से यहां आया, इसका पता किसी को नहीं है। बताया जाता है कि सदर अस्पताल में बाउंड्री के पास बेहोशी की हालत में पड़े एक 30 वर्षीय युवक को जब चिकित्सकों ने इलाज के लिए नब्ज टटोली तो पता चला कि वह मृत है। इसके बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में शव स्थल पर रख दिया गया।

navbharat times -Buxar News : पीछे से यमराज बनकर आई गाड़ी, सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार, घर में मचा कोहराम

युवक की हत्या

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक युवक की लीची गाछी में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना और मटिहानी थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके बदलपुरा गांव के एक लीची गाछी की है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक भी अपराधी प्रवृत्ति का था । मृतक पर पहले से ही हत्या लूट आर्म्स एक्ट जैसे केस में जेल से जमानत पर बाहर आया था। मृतक की पहचान बदल पुरा निवासी बैद्यनाथ महतो के 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल मटिहानी और मुफस्सिल थाना के पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

navbharat times -Bihar: एप पर दोस्ती, फिर परवान चढ़ा प्यार… पढ़िये कत्ल की दर्दनाक कहानी

मछली व्यवसायी हत्याकांड

गोपालगंज पुलिस ने मछली व्यवसाई की गोली मारकर हत्या मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस को भी बरामद किया है। यह कार्रवाई एसआईटी के द्वारा फुलवरिया और श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र में की गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 22 मई को श्रीपुर ओपी के लाढ़पुर निवासी इसमोहम्मद मियां की घर में सोने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया था।

navbharat times -Chhapra में हर्ष फायरिंग में युवक की गई जान, मौत का LIVE VIDEO वायरल!

संसद भवन के उद्घाटन का ‘बहिष्कार’

बिहार में मिलकर सरकार चला रहे राजग और जदयू ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नये संसद भवन के उद्घाटन का “बहिष्कार” करेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन का “बहिष्कार” करेगी। तेजस्वी ने 2000 रुपये के नोट बंद करने के भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले को भी “अतार्किक” करार दिया और कहा कि यह समझ से परे है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि उच्च मूल्यवर्ग की मुद्रा को समस्याग्रस्त माना जाता है, तो केवल एक रुपये के सिक्के जारी किए जाने चाहिए।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News