बिट्रिश सिनेमा ने कैंसिल की ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग, 12 मई को रिलीज होनी थी फिल्म

32
बिट्रिश सिनेमा ने कैंसिल की ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग, 12 मई को रिलीज होनी थी फिल्म

बिट्रिश सिनेमा ने कैंसिल की ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग, 12 मई को रिलीज होनी थी फिल्म

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें अदा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया। सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है। न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी। शायद इसीलिए ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन इसे अभी एज सर्टिफिकेट नहीं दे पाई है।

 

UK में 12 मई को रिलीज होनी थी ‘द केरल स्टोरी’

हाइलाइट्स

  • ‘द केरल स्टोरी’ को ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन अभी तक एज सर्टिफिकेट नहीं दे पाई है
  • ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने सभी बुक हुए टिकट्स को कैंसिल कर रिफंड प्रॉसेस कर दिया है
  • मूवी डिस्ट्रिब्यूटर का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों है क्योंकि BBFC के पास कोई कारण नहीं है
सुदीप्तो सेन की ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर विवाद तो भारत में हो ही रहा है। अब इसकी आग UK में भी फैल गई है। वहां ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन यानी BBFC इस मूवी को कोई भी सर्टिफिकेट नहीं दे पाई है। इस वजह से वहां भारतीय समुदाय का एक तबका गुस्से में है। हालांकि BBFC ने खरीदे गए सभी टिकट के पैसे रिफंड कर दिए हैं और इस मूवी की लॉन्चिंग टाल दी है। ये फिल्म UK के 31 सिनेमाघरों में हिंदी और तमिल भाषा में 12 मई को रिलीज होनी थी लेकिन सभी सिनेमाघरों की वेबसाइट्स पर इसकी टिकट बेचे जाने पर रोक लगा दी गई है और शोज को कैंसिल कर दिया गया है।

सलोनी नाम की महिला ने बुधवार को सिनेवर्ल्ड में मूवी देखने के लिए 3 टिकट खरीदी थी लेकिन शुक्रवार 12 मई को उन्हें एक मेल आया जिसमें लिखा था- एज सर्टिफिकेशन की कमी के कारण BBFC द्वारा द केरल स्टोरी की बुकिंग कैंसिल कर दी गई है। हम इसका पूरा रिफंड भेज रहे हैं। इस असुविधा के लिए माफी चाहते हैं। उस महिला ने TOI को बताया कि कई सारे लोगों ने इस वीकेंड मूवी को देखने का प्लान बनाया था और 95 पर्सेंट स्क्रीनिंग भी फुल थी। मगर शो कैंसिल हो गए।

BBFC के पास नहीं है वाजिब कारण

BBFC ने कहा, ‘द केरल स्टोरी का अभी भी सर्टिफिकेशन प्रॉसेस चल रहा है। जैसे ही इसे कोई एज रेटिंग का सर्टिफिकेट और कंटेंटे एडवाइस मिल जाता है, वैसे ही ये UK सिनेमाघरों में दिखाई जाने लगेगी।’ वहीं मूवीज के UK Distributor सुरेश वरसानी जो कि 24 Seven FLIX4U के डायरेक्टर हैं, उन्होंने बताया कि ये बहुत चिंता की बात है। उन्होंने इस फिल्म को BBFC को बुधवार को दी थी और इसके तीन वर्जन दिए थे- हिंदी, तमिल और मलयालमय। एक उन्होंने बुधवार को और बाकी दो गुरुवार को देख ली थी। ऐसे में एज क्लासिफिकेशन उसी दिन हो जाना था। जो कि नहीं हुआ। और जब उनसे जवाब मांगा गया तो उनके पास कोई इसका वाजिब कारण भी नहीं था।

The Kerala Story को लेकर बिहार में सियासी बवाल जारी, ममता बनर्जी पर अजय निषाद और सुरेश शर्मा का हमला

UK के हिंदू संगठन ने की जांच की मांग

उन्होंने कहा कि उन्हें एक सर्टिफिकेट देने में तीन दिन से ज्यादा का समय क्यों लग रहा है, ये वो समझ नहीं पा रहे हैं। जबकि USA, भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और आयरलैंड ने इसे पास कर दिया है। लेकिन यहां क्या दिक्कत आ रही है, ये समझ से परे है। उन्होंने बताया कि UK सिनेमा और उनका 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ है। खबर के मुताबिक, UK के हिंदू समुदाय संगठन ने जो कि 45000 हिंदू और जैन को रिप्रेजेंट करता है, उसने BBFC को लिखित में दिया है और उनसे रिक्वेस्ट की है कि वह इस मामले की जल्द तहकीकात करें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Get Hollywood news and gossips, celebrity news, movie review in hindi, photos and videos of Hollywood events. Stay updated with us for all breaking news from entertainment and more news in hindi.