बाइक से घसीटा, गोलियों से भूना; पटना में प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या, बदमाशों ने मारी 7 गोलियां

5
बाइक से घसीटा, गोलियों से भूना; पटना में प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या, बदमाशों ने मारी 7 गोलियां

बाइक से घसीटा, गोलियों से भूना; पटना में प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या, बदमाशों ने मारी 7 गोलियां

ऐप पर पढ़ें

पटना के फुलवारी के आलमपुर गांव में प्रॉपर्टी डीलर विकास कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार तड़के सात गोलियों से छलनी 26 वर्षीय विकास का शव घर से एक किलोमीटर दूर ढिबरा के इस्मालइपुर बधार में मिला। पुलिस ने तीन शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। विकास उप प्रमुख संजीत कुमार का रिश्तेदार था।

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये हैं। वहीं, हत्या करने के बाद बिना नंबर की बाइक से भाग रहे तीन शूटर हथियार के साथ गर्दनीबाग थाना इलाके के अनीसाबाद से मंगलवार रात पकड़े गए।  हालांकि, उस वक्त गर्दनीबाग पुलिस को नहीं पता था कि तीनों अपराधी हत्या कर भाग रहे थे। सुबह जब फुलवारी पुलिस को पता चला कि हत्यारे गर्दनीबाग में धराये हैं तो सीसीटीवी से मिलान कर उसकी पहचान की गई। तीनों को पुलिस रिमांड पर लेगी।

पकड़े गये शूटरों में मनेर के छितनावा गांव निवासी प्रियांश राज सिंह और छोटू कुमार शामिल हैं। तीसरा अभिषेक पटेल पुनपुन थाना इलाके के बेला बराह गांव का रहने वाला है। अभिषेक फुलवारी के नयन चक स्थित नाना के घर रहता है। तीनों के पास से एक लोडेड कट्टा, एक पिस्टल, गोली और दो मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं, साजिश रचने के आरोप में मनेर निवासी सनोज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कॉल कर विकास को बुलाया था विकास के चाचा सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे किसी का फोन आने पर विकास बाइक से निकला। देर होने पर पत्नी रिषु ने उसे कॉल किया। विकास ने कहा कि वह नयनचक के पास है। रात 10 बजे दोबारा कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परेशान परिजन पूरी रात खोजते रहे। कुछ पता नहीं चलने पर थाने में शिकायत दी। तड़के जब कुछ लोग टहलने निकले तो ढिबरा के इस्मालइपुर पाइप पर विकास की बाइक दिखी। आगे बढ़ने पर खून से लथपथ शव मिला। इसके बाद लोगों ने परिजनों को खबर दी।

पहले बाइक से घसीटा फिर मारीं गोलियां अपराधियों ने विकास के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सात गोलियां मारीं। कनपट्टी में दोनों ओर से उसे गोली मारी गई थी। शरीर पर जख्म के निशान मिले। गोली मारने से पहले मारपीट करने की आशंका जताई जा रही है। हाथ और पैर पर रगड़ने जैसे निशान मिले हैं। यह प्रतीत होता है कि उसे बाइक से घसीटा गया है।

यह भी पढ़िए- आरा में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग; बदमाशों ने मारी 10 गोलियां, हत्या की वजह का खुलासा नहीं

तीन बहन व दो भाइयों में विकास बड़ा था। 2023 में ही उसकी शादी हुई थी। रिषु छह माह की गर्भवती है। पति की मौत की खबर सुनते ही रिषु बेहोश हो गई। विकास की मौत के बाद उसकी मां, पिता, बहन सहित पूरे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विकास के पिता मनोज राय का आरोप है कि नयनचक के सूरज ने बेटे से जमीन के नाम पर दस लाख रुपये लिये थे। रुपये लेने के बाद भी जमीन नहीं दी गई। कुछ माह पूर्व सूरज एक मामले में बेऊर जेल चला गया। उसी ने पैसा गबन करने की नीयत से मौसेरे भाई सनोज के जरिये हत्या करवा दी। घटना के दिन सनोज ने ही जमीन दिखाने के नाम पर विकास को बुलाया 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News