फरहान-शिबानी की पार्टी में Aryan और Suhana के साथ पहुंचीं गौरी खान, चुरा ली सारी लाइमलाइट, देखें Video

104


फरहान-शिबानी की पार्टी में Aryan और Suhana के साथ पहुंचीं गौरी खान, चुरा ली सारी लाइमलाइट, देखें Video

बॉलिवुड ऐक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। दोनों ने हाल ही में फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की। उनकी वेडिंग और ‘बोहो’ मेहंदी सेरेमनी की फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इस बीच न्यूली-मैरिड कपल के लिए प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने पार्टी दी, जिसमें फिल्मी सितारों का मेला लगा। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), करीना कपूर (Kareena Kapoor), करिश्मा कपूर (Kareena Kapoor), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सहित तमाम सिलेब्स ने पार्टी अटैंड की। इन गेस्ट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) वाइफ गौरी (Gauri Khan), उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) का नाम भी शामिल है।

सुहाना खान और आर्यन खान ने कुछ दिनों पहले IPL ऑक्शन का इवेंट अटेंड किया था। उन्होंने वहां पिता शाहरुख खान की सारी जिम्मेदारी निभाई। दोनों सोशलम मीडिया पर खूब छाए रहे। उस इवेंट के बाद उन्हें अब फरहान और शिबानी की पोस्ट-वेडिंग पार्टी में स्पॉट किया गया।


सुहाना खान स्ट्रैपलेस ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग दिखीं। वहीं, आर्यन भी व्हाइट टीशर्ट और ब्लू डेनिम जैकेट में हैंडसम दिखे। हालांकि, भाई-बहन की इस जोड़ी ने पपाराजी को पोज नहीं दिया। उन्हें कार से बाहर निकलकर पार्टी में जाते हुए कैप्चर किया गया।

सुहाना और आर्यन के साथ उनकी मां गौरी खान भी पार्टी में शामिल हुईं। ब्लैक कलर के आउटफिट में वो भी बेहद स्टाइलिश नजर आईं।

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर लंबे समय से डेट कर रहे थे और फाइनली अब दोनों ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है। इस कपल की इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी हुई, जिसमें फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। शादी उनके खंडाला वाले फार्महाउस पर हुई।


फरहान और शिबानी ने सोशल मीडिया पर वेडिंग सेरेमनी से लेकर हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की भी फोटोज शेयर की हैं। ये दोनों रस्में मुंबई में ही हुई थीं।


फरहान अख्तर ने इससे पहले हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी, लेकिन 16 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। इस एक्स कपल की दो बेटियां हैं, जिनका नाम शाक्या और अकीरा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान एक बार फिर से बतौर निर्देशक नजर आएंगे। उनकी अपकमिंग मूवी है ‘जी ले जरा’, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

aryan khan Suhana Khan farhan shibani party





Source link