प्राकृतिक आपदा से बचाव: यूपी को मिलेगी चारों ओर से सुरक्षा, झांसी में बनेगा डिजास्टर रिस्पांस सेंटर | UP security from all sides disaster response center built in Jhansi | Patrika News

11
प्राकृतिक आपदा से बचाव: यूपी को मिलेगी चारों ओर से सुरक्षा, झांसी में बनेगा डिजास्टर रिस्पांस सेंटर | UP security from all sides disaster response center built in Jhansi | Patrika News


प्राकृतिक आपदा से बचाव: यूपी को मिलेगी चारों ओर से सुरक्षा, झांसी में बनेगा डिजास्टर रिस्पांस सेंटर | UP security from all sides disaster response center built in Jhansi | News 4 Social

झांसीPublished: Nov 25, 2023 06:00:12 am

योगी सरकार का सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम। यूपी देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां चारो और रीजनल डिजास्टर रिस्पांस सेंटर स्थापित होंगे। यह झांसी, वाराणसी, गोरखपुर और गौतमबुद्धनगर में बनेंगे। यहां ट्रेनिंग कैंप में संचालित किए जाएंगे।

UP CM Yogi Adityanath

झांसी में बनेगा डिजास्टर रिस्पांस सेंटर।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कई मायनों में बुंदेलखंड में योजनाएं प्रायोरिटी से लागू करती है। इस बार सुरक्षा के मामले में भी बुंदेलखंड के प्रमुख शहर झांसी को रखा गया है। यहां प्रदेश के अन्य चार शहरों की तरह प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए डिजास्टर रिस्पांस सेंटर बनने जा रहा है। पश्चिमी क्षेत्र के लिए गौतमबुद्ध नगर, पूर्वी क्षेत्र के लिए गोरखपुर, विंध्य क्षेत्र के लिए वाराणसी और बुन्देलखण्ड के लिए झांसी में सेंटर स्थापित करने पर सहमति बनी है। सेंटर के लिए झांसी और वाराणसी में जमीन चिह्नित कर ली गई है, जबकि गोरखपुर और गौतमबुद्धनगर में यह प्रक्रिया जारी है। उत्तर प्रदेश देश में चार रीजनल डिजास्टर रिस्पांस सेंटर स्थापित करने वाला पहला राज्य होगा।



Source link