प्रभारी मंत्री पहुंचे चित्रकूट, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर की समीक्षा बैठक | Minister in charge Narendra Kashyap reached Chitrakoot | Patrika News
चित्रकूटPublished: Mar 23, 2023 05:26:05 pm
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार व चित्रकूट जिले के प्रभारी मंत्री आज चित्रकूट के दौरे पर पहुँचे। जहा उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिला योजना की बैठक की है। इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की है।
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते नरेंद्र कश्यप प्रभारी मंत्री
181 करोड़ से विकास कार्यों की बनी सहमति जिला योजना की बैठक में 181 करोड़ रुपये की लागत की विकास कार्यो की सहमति बनी है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की बैठक में समीक्षा की है जिसकी स्तिथि संतोषजनक बताई है।