प्रदेश की 150 सीएचसी को मिले 4.20 करोड़ रुपये, उपमुख्यमंत्री ने बताई वजह | 150 CHC of state got Rs 4.20 crore, Deputy Chief Minister explained reason | Patrika News

8
प्रदेश की 150 सीएचसी को मिले 4.20 करोड़ रुपये, उपमुख्यमंत्री ने बताई वजह | 150 CHC of state got Rs 4.20 crore, Deputy Chief Minister explained reason | Patrika News

प्रदेश की 150 सीएचसी को मिले 4.20 करोड़ रुपये, उपमुख्यमंत्री ने बताई वजह | 150 CHC of state got Rs 4.20 crore, Deputy Chief Minister explained reason | News 4 Social

यह भी पढ़ें

Gold Silver Price: मार्च के अंत तक सोना पहुंचेगा 70 हजार प्रति दस ग्राम, देखिए बड़ा बदलाव

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डेंटल चेयर के लिए 4.20 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृत प्रदान की है। प्रदेश की जनता को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कई योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें

होली का रंग हुआ फीका: एक तरफ महंगाई, दूसरी तरफ मौसम की मार

उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरसागंज एवं जसराना में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनों की स्थापना हेतु 19,98 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, प्रदेश के 150 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (जनपद मेरठ में 07, आगरा में 06, बुलंदशहर में 04, अमरोहा में 05, कन्नौज में 05, ललितपुर में 01, भदोही में 04, कानपुर देहात में 05, अयोध्या में 08, हापुड़ में 01, चित्रकूट में 01, झांसी में 02, बहराइच में 03, बागपत में 01, मिर्जापुर में 03, कौशाम्बी में 03, आजमगढ़ में 06, देवरिया में 01, रायबरेली में 02, मऊ में 01, फतेहपुर में 02, बलिया में 02, श्रावस्ती में 01, सीतापुर में 11, सहारनपुर में 01 व बरेली में 03 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों) में जहां भी डेंटल सर्जन तैनात हैं, वहां अत्याधुनिक डेंटल चेयर लगाए जाने हेतु 4.20 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

UP Board : डेढ़ लाख परीक्षक जांचेंगे तीन करोड़ उत्तरपुस्तिकाएं

वहीं, प्रदेश के 25 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (जनपद आगरा में 02, अमरोहा में 01, कन्नौज में 01, अयोध्या में 08, शामली में 01, बदायूं में 01, इटावा में 01,कानपुर नगर में 01, झांसी में 01, रायबरेली में 01, फतेहपुर में 01, सीतापुर में 03, चंदौली में 01 तथा प्रयागराज में 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों) में डेंटल एक्स-रे मशीन, रेडियो जियोग्राफी एवं आर0बी0जी0 कम्पैटिबल डेक्सटॉप उपलब्ध कराने हेतु 75.60 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़ें

बस यात्रियों के लिए खुशखबरी: होली पर दस फीसदी किराए में छूट

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, आगरा में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु 6.54 करोड़ रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नौतनवां, महराजगंज में सुधार-विस्तार एवं नवीनीकरण के लिए 45.33 लाख रुपये एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज को उच्चीकृत कर अत्याधुनिक डिजिटल रेडियोग्राफी सिस्टम लगाए जाने हेतु 1.26 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि प्रदेश के आमजन को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News