प्रतीकात्मक ही सही पर जबलपुर में मनाया जाएगा Dussehra 2021, यहां जलेगा रावण का पुतला

212

प्रतीकात्मक ही सही पर जबलपुर में मनाया जाएगा Dussehra 2021, यहां जलेगा रावण का पुतला

-Dussehra 2021 पर होगी आतिशबाजी, बच्चे-बूढ़े सभी हैं उत्साहित

जबलपुर. शहर में शुक्रवार को प्रतीकात्मक ही सही पर मनाया जाएगा Dussehra 2021, ये दीगर है कि असत्य पर सत्य की जीत का यह पर्व कोरोना गाइडलाइन के तहत प्रतीकात्मक तौर पर ही मनाया जाएगा। बावजूद इसके शहवासियों में इसे लेकर काफी उत्साह है। वो शाम ढलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब रावण के पुतले का दहन होगा और होगी आतिशबाजी।

श्रीगोविंदगंज रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल तिवारी बताते हैं कि स्थानीय कलाकारों ने इस रावण के पुतले को 15 दिनों में तैयार किया है। इस बार रावण का पुतला 30 फीट ऊंचा होगा। पुतला तैयार करने में बांस, कागज आदि का प्रयोग किया गया है। पुतले के अंदर पटाका और रोशनी भी प्रयोग की गई है। भगवान श्री राम के पात्र जैसे ही अग्नि बाण छोड़ेंग, पुतला जल उठेगा और आकर्षक आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिलेगा।

रावण का पुतला

रावण के इस पुतले का दहन छोटे फुहारे मिलौनीगंज चौक पर सायं आठ बजे किया जाएगा। इस मौके पर विजयोत्साह तो होगा, लेकिन पूरा कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के तहत ही होगा। समिति के अध्यक्ष तिवारी ने सभी दर्शकों से अपील की है कि वो कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही इस आयोजन का हिस्सा बनें। तिवारी के अनुसार समिति के रावण दहन आयोजन का यह 157वां वर्ष है।

रावण का पुतला

समिति के अध्यक्ष बताते हैं कि रावण दहन करने के लिए कटरा वाले महावीर स्वामी मंदिर स्थित रामलीला भवन से भगवान श्रीराम, अनुज लक्ष्मण और पवनसुत हनुमान बग्घी पर सवार होकर बाजे-गाजे के साथ आयोजन स्थल पर पहुचेंगे। यहां स्व. ओंकार तिवारी गद्दी के पास मंच बनाया जा रहा है। आयोजन स्थल पर भगवान श्रीराम के पहुंचते ही पहले हर्षध्वनि से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद प्रभु श्री राम मंगल ध्वनि के बीज रावण के पुतले पर अग्नि बांण छोड़ेंगे। उसके बाद शुरू हो जाएगा विजयोत्सव का उमंग। जमकर आतिशबाजी होगी, आसमान रोशनी से जगमगा उठेगा।

उनका कहना है कि रावण दहन के दौरान इस बार भगवान श्रीराम, श्री लक्ष्मण और अंजनी नंदन के भी दर्शन होंगे। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार रामलीला का मंचन नहीं किया जाएगा। इसकी जगह मानस लीला चल रही है। हालांकि दशहरे के मौके पर भगवान का शृंगार जरूर






Show More











उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News