पौधों की देखभाल से शुद्ध होगा पर्यावरण | shiv Aaradhna in Jabalpur | Patrika News

94
पौधों की देखभाल से शुद्ध होगा पर्यावरण | shiv Aaradhna in Jabalpur | Patrika News

पौधों की देखभाल से शुद्ध होगा पर्यावरण | shiv Aaradhna in Jabalpur | Patrika News

आजाद पार्क में किया गया पौधरोपण

जबलपुर। जैसे छोटे बच्चों की देखभाल जरूरी होती है। वैसे ही छोटे छोटे पौधों को केवल लगाकर पानी देना काफी नहीं है। उन्हें भी देखभाल व प्रेम की आवश्यकता होती है। तभी वे बड़े होकर हमारे जीवन का सहारा बनकर छांव और जीवनदायी आक्सीजन देने योग्य बनते हैं। ये बात पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत विजय नगर स्थित आजाद पार्क में गोल्डन वुमन्स ग्रुप की रंजना प्रकाश ने पौधरोपण के दौरान कही।
सदस्य नीना ने कहा कि गार्डन को हरा भरा बनाए रखना यहां आने वाले प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। सब मिलकर इस ओर काम करेंगे तो निश्चित ही हम जल्दी एक अच्छा ऑक्सीजन बैंक तैयार कर सकते हैं। शुभलता ने बताया कि अभियान के अंतर्गत पौधे लगाने के लिए उन्होंने अपने हाथों से गड्ढे खोदे हैं। जो पौधे लगा रहे हैं उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी भी ले रहे हैं। रोज पानी देने से लेकर खाद व देखभाल का काम गोल्डन वुमन्स ग्रुप की सदस्य ही करेंगी। इस दौरान सभी सदस्यों ने मिलकर आम, महुआ, जामुन, अशोक, नीम, रूद्राक्ष, सीताफल, पारिजात, अमरुद, आंवला और कटहल के पौधे लगाए। साथ ही सभी सदस्यों ने शपथ ली कि वे हर वर्ष अधिक से अधिक पौधे लगाएंगी। पौधरोपण में गंगा, सिया, बबीता, रीता, माया, ममता, वीणा, अमिता, मिनल और अंजली खरे मौजूद थीं।
तीन हजार पौधे लगाए
इसी प्रकार जबलपुर इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज परिसर में बुधवार को 3 हजार फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए। जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने पौधरोपण किया। कदम संस्था के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने पर्यावरण की सुरक्षा के साथ आध्यात्मिक महत्व भी बताया। जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉं. जितेन्द्र जामदार, विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, संभागीय कमिश्नर बी चन्द्रशेखर, कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर आयुक्त आरके मिश्रा, सहायक आयुक्त संभव अयाची, सहायक यंत्री सुनील दुबे, उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा, शिक्षा अधिकारी बीना वर्गीस, शासकीय इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज के प्राचार्य पीके ङ्क्षझगे, पालीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉं. आरसी. पाण्डेय, कदम संस्था के योगेश, पंकज, बलजीत ङ्क्षसह मैनी, डॉं. शैलेन्द्र पाण्डेय मौजूद थे।
मदनमहल पहाड़ी पर पौधे रोपे– मदनमहल पहाड़ी को ईको जोन के रूप में विकसित करने स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 3 पौधे रोपे गए। स्मार्ट सिटी से केएल कावरे, शैलजा सुल्लेरे, गजेन्द्र, रवि राव, इनक्यूबेशन सेंटर से अग्रंशु द्विवेदी, मोहम्मद जीशान शामिल थे।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News