पोटाश खोज व खनन क्षेत्र में निवेशकों को करेंगे आकर्षित

235

पोटाश खोज व खनन क्षेत्र में निवेशकों को करेंगे आकर्षित

राज्य में पोटाश खोज ( potash in rajasthan ) व खनन ( mining ) के क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान माइंस एवं मिनरल्स लिमिटेड ( Rajasthan Mines and Minerals Limited ), माइंस विभाग व मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन ( Mineral Exploration Corporation ) रोड शो आयोजित करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है।

जयपुर। राज्य में पोटाश खोज व खनन के क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान माइंस एवं मिनरल्स लिमिटेड, माइंस विभाग व मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन को फिक्की, एफआईएमआई और सीआईआई जैसे संस्थानों से समंवय बनाते हुए दिल्ली, मुबंई, बेंगलुरु और कोलकाता आदि में रोड शो आयोजित करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है।
गौरतलब है कि मुख्य मंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य में पोटाश की खोज कार्य के लिए राज्य सरकार के खनिज विभाग, आरएसएमएम और भारत सरकार के उपक्रम एमईसीएल के बीच त्रिपक्षीय करार है। देश में राजस्थान इकलोता प्रदेश है जहां पोटाश के भंडार मिले है। यहां आधुनिकतम सोल्यूशन तकनीक से पोटाश का खनन किया जाएगा। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि नए एमएमडीआर एक्ट के अनुसार अब हाल ही में एमईसीएल और जीएसआई द्वारा पूर्ण किए गए जी 3 स्तर के खोज कार्यों के दो ब्लॉकों की नीलामी की तैयारी के लिए खान विभाग और एमईसीएल को कहा गया है। इसके साथ ही एमईसीएल द्वारा पोटाश का व्यवहार्यता अध्ययन भी जारी रह सकेगा। इससे राज्य में पोटाश का खनन कार्य आरंभ हो सकेगा, जिससे पोटाश की देश में ही उपलब्धता व सरकार को राजस्व मिलना आरंभ हो सकेगा। एमईसीएल को मासिके प्रगति रिपोर्ट भिजवाने को कहा गया है।
एमईसीएल के सीएमडी डॉ. रंजीत रथ ने बताया कि पोटाश का ओसत बिक्री मूल्य आईबीएम द्वारा जल्दी ही तय किए जाने की संभावना है। उन्होंने संबंधित विभागों व संस्थानों की संयुक्त टीम द्वारा पोटाश खोज व खनन के संबंध में जर्मनी या लंदन का दौरा करने का सुझाव भी दिया, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पोटाश खोज व खनन सिनेरियों को समझा जा सके।







राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News