पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सोढ़ी ने बताया, किन भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनर के तौर पर मिलना चाहिए मौका

342


पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सोढ़ी ने बताया, किन भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनर के तौर पर मिलना चाहिए मौका

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रितेंदर सोढ़ी ने इंग्लैंड दौरे में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और अभिमन्यु ईश्वरन के 20 सदस्यीय दल में शामिल होने के बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज को शामिल करने की मांग पर हैरानी जताई है। शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया कि 
टीम  मैनेजमेंट ने देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड दौरे में शामिल करने के लिए बीसीसीआई को लिखा है। रितेंदर सिंह सोढ़ी ने इसे अजीब बताया।

रितेंदर सोढ़ी ने इडिया न्यूज से बातचीत में कहा,’ चेतन शर्मा और सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने बेहतरीन खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया है और 20 खिलाड़ियों के दल को भेजा गया है। 20 खिलाड़ी पर्याप्त हैं, कुछ नेट गेंदबाज हैं और अन्य रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजे गए हैं।भारत की तरफ से और सलामी बल्लेबाज भेजने की मांग है, इसे समझना बहुत मुश्किल है।’ सोढ़ी को लगता है कि मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और ईश्वरन भारत को रिप्रजेंट करना डिजर्व करते हैं। अग्रवाल का ओपनर के तौर पर अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने दो डबल सेंचुरी जड़ी हैं। वहीं केएल राहुल के नाम पर पांच शतक है। केएल राहुल ने अगस्त 2019 में भारत की तरफ से आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। जहां तक ईश्वरन का सवाल है वो एक रिजर्व प्लेयर हैं। लेकिन बंगाल के लिए उनके रिकॉर्ड उनके रन बनाने की क्षमता के बारे में बताते हैं।

.IND vs SL: ब्रैड हॉग ने की श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया की तारीफ, कहा- किसी भी मजबूत टीम को हराने में सक्षम

सोढ़ी ने आगे कहा कि शुभमन गिल चोटिल हैं। आपके पास मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में सलामी बल्लेबाज है। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई सालों से मौके का इंतजार कर रहे थे। ईश्नरन के बारे में सोढ़ी ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में उन्होंने रन बनाए हैं और वो बंगाल की तरफ से कप्तानी भी करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें टेस्ट में वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक मौका मिलने के हकदार हैं। मेरी व्यक्तिगत राय है कि यदि आपके पास अभिमन्यु ईश्वरन, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल हैं, तो आपको पहले उन्हें मौका देना चाहिए।



Source link