पुलिसकर्मी बनकर घर में घुसे, महिला पर तानी बंदूक, पड़ौसी आए तो भागे बदमाश | Miscreants entered the house posing as a policeman in Jaipur | Patrika News

58
पुलिसकर्मी बनकर घर में घुसे, महिला पर तानी बंदूक, पड़ौसी आए तो भागे बदमाश | Miscreants entered the house posing as a policeman in Jaipur | Patrika News

पुलिसकर्मी बनकर घर में घुसे, महिला पर तानी बंदूक, पड़ौसी आए तो भागे बदमाश | Miscreants entered the house posing as a policeman in Jaipur | Patrika News

मंगलम सीटी स्थित डी 103 बिल्डिंग के फ्लेट एफ टू में यह वारदात हुई। पीडि़त भंवर सिंह नरूका की ओर से करधनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीडि़त भंवर सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर उनके फ्लेट पर एक पुलिसकर्मी आया। उस समय घर पर उनकी पत्नी बृजेश कंवर व उनकी माता चंद्रमुखी मौजूद थी। उनकी पत्नी ने फ्लेट के अंदर का गेट खोला, बाहर का जाली का दरवाजा नहीं खोला। जाली के दरवाजे के भीतर रहकर पुलिसकर्मी से बात की। पुलिसकर्मी ने कहा कि वह करधनी पुलिस थाने से आया है और उनके पति भंवर सिंह से बात करनी है। बृजेश कंवर ने कहा कि वह नहीं है। इस पर उसने भंवर सिंह का नंबर मांगा। फिर उसने झूठ में नंबर मिलाकर कहा कि यह नंबर तो नहीं मिल रहा, दूसरा नंबर दिजीए। दूसरा नंबर मिलाकर वह झूठ में भंवर सिंह से बात करने का दिखावा करने लगा। पुलिसकर्मी ने कहा कि भंवर सिंह आप ट्राइटन मॉल में हो। बृजेश कंवर को पुलिसकर्मी पर इसलिए विश्वास हो गया कि भंवर सिंह की एक दुकान ट्राइटन मॉल में है। इसके बाद पुलिसकर्मी ने महिला से पानी पिलाने के लिए कहा। महिला ने पानी लाकर पिलाया तो दुबारा पानी पीने के लिए ओर कहा। जब दुबारा महिला पानी लेकर आई तो पुलिसकर्मी ने महिला का हाथ पकड़ लिया और महिला को धक्का देकर जबरन फ्लेट में घुस गया। फ्लेट में घुसने पर पुलिसकर्मी ने महिला पर पिस्टल तान दी। इस दौरान दो बदमाश ओर फ्लेट में घुस गए। इस दौरान बृजेश कंवर व उसकी सास चंद्रमुखी जब चिल्लाई तो पड़ौसी भागकर आने लगे। जिन्हें देखकर तीनों बदमाश फ्लेट से निकले और बिल्डिंग के नीचे खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए।

तीन दिन पहले भी आए थे बदमाश..

पीडि़त ने बताया कि उसके फ्लेट पर 10 सितंबर को भी दो लोग आए थे। उस समय उनकी मां चंद्रमुखी अकेली घर पर थी। जिसने अंदर का दरवाजा खोला था, जाली का गेट नहीं खोला था। बदमाशों ने कहा था कि वह जनगणना के लिए आए है, उन्हें जानकारी लेनी है। इस पर सास चंद्रमुखी ने जब पुत्रवधु बृजेश कंवर को कॉल किया तो बदमाश यह कहकर निकल गए थे कि वह बाद में आएंगे।

कार का नंबर निकला फर्जी..

करधनी थानाधिकारी बी एल मीणा ने बताया कि वारदात में शामिल सिल्वर कलर की कार का नंबर आरजे 32 टीए 2011 है। जो जांच में फर्जी निकला है। यह नंबर कोटपूतली की एक गाड़ी का निकला है। वहीं बदमाश जब आए तो झोटवाड़ा से मंगलम सीटी की तरफ की लोकेशन दिखाई दे रहीं है। वही वारदात के बाद जब बदमाश वापस गए तब उनकी लोकेशन मंगलम सीटी से हाथोज होते हुए कालवाड़ की तरफ जाते हुए दिख रहीं है। वहीं पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाश की नेम प्लेट कमल नाम से है और उसके पास गन दिखाई दे रहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रहीं है। पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज निकाले है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News