पिता के नक्शे कदम पर स्टार बनेंगे अवितेश, आदेश श्रीवास्तव की बायोपिक में खुद करेंगे उनका रोल

137


पिता के नक्शे कदम पर स्टार बनेंगे अवितेश, आदेश श्रीवास्तव की बायोपिक में खुद करेंगे उनका रोल

कहते हैं पिता और बेटे का रिश्ता बड़ा नाजुक होता है। जब बेटा छोटा होता है, तब तो वो एक बच्चे की तरह हंसी-ठिठोली करता है। लेकिन उसके बड़े होते ही वो अपने पिता का सबसे बेहतर दोस्त साबित होता है। ऐसा ही एक स्पेशल रिश्ता है बॉलिवुड में भी, जो दिवंगत म्यूजिशियन आदेश श्रीवास्तव और उनके बेटे अवितेश के बीच का है। 51 की उम्र में कैंसर से पीड़ित होने के कारण आदेश इस दुनिया से चल बसे और अवितेश से बहुत कम उम्र में अपने पिता का साया छिन गया। अब आदेश श्रीवास्तव पर एक बायोपिक बनाई जा रही है, जिसमें उनके बेटे अवितेश ही उनका रोल प्ले करेंगे, जो अपने आप में एक बड़ी बात है।

आदेश की बायोपिक में अवितेश का लीड रोल
फादर्स डे के मौके पर दिवंगत म्यूजिशियन आदेश श्रीवास्तव पर एक बायोपिक की घोषणा की गई, जिसमें उनकी लव स्टोरी को क्रॉनिकल करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया। तरण आदर्श की एक घोषणा में यह पता चला कि आदेश के बेटे अवितेश ही फिल्म में मेन रोल प्ले करेंगे। जबकि दीपक मुकुट और मानसी बागला इसे बनाएंगे। तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आदेश श्रीवास्तव की बायोपिक की घोषणा, बेटे अवितेश करेंगे इसमें अभिनय… ‘फादर्सडे’ के मौके पर। निर्माता #DeepakMukut [#SohamRockstarEntertainment] और #MansiBagla [#MiniFilms] फिर साथ आएंगे… इस बार दिवंगत संगीतकार पर बायोपिक के लिए # आदेश श्रीवास्तव की प्रेम कहानी।’

बचपन से है म्यूजिक से प्यार
आदेश के बेटे अवितेश का रुझान 11 साल की उम्र से ही संगीत की ओर था और वह अक्सर अपने पिता के साथ स्टूडियो जाया करते थे। बचपन से ही संगीत को काफी करीब से देखने के साथ-साथ उन्हें इसमें दिलचस्पी भी होने लगी थी। इसके बाद उन्होंने संगीत सीखना शुरू कर दिया। अवितेश ने 2018 में ‘मैं हुआ तेरा’ के साथ अपनी शुरुआत की और उनके ट्रैक का वीडियो रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया था। गाने को अवितेश और कुणाल वर्मा ने लिखा था।

आदेश श्रीवास्तव का बेटा डेब्यू के लिए तैयार, फिल्म ‘सिर्फ एक फ्राइडे’ के लिए अमिताभ बच्चन ने किया विश
‘सिर्फ एक फ्राइडे’ से ऐक्टिंग डेब्यू
अब अवितेश अपने पिता पर बन रही बायोपिक में नजर आएंगे, जिसका टायटल है ‘सिर्फ एक फ्राइडे’। इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह अपने बर्थडे पर और अपनी ड्रीम टीम के बारे में शूटिंग करके खुद को कितना धन्य महसूस करते हैं। अवितेश ने कहा, ‘यह मेरा सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट है, मुझे यह मौका देने के लिए मेरे निर्माता और मेरे निर्देशक का हमेशा आभारी हूं। इसे सेट पर मनाने से बेहतर क्या हो सकता है। मुझे लगता है कि इसके लिए जीवन ने मुझे अच्छे लोगों से भरा दिल दिया है और मैं इसके लिए अपना बेहतर करने को लेकर उत्साहित हूं। यह काफी अलग जर्नी रही है लेकिन फिर यह सिर्फ शुरुआत है और मैं पूरी तरह से तैयार हूं।’


पापा से इंस्पायर्ड हैं अवितेश
दिवंगत म्यूजिशियन आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश श्रीवास्तव का कहना है कि वह अपने पिता से प्रेरणा लेते हैं क्योंकि उन्हें संगीत के बारे में गहरा ज्ञान था और वह अपने संगीत से जादू पैदा कर सकते थे, चाहे वह बॉलिवुड हो या हॉलीवुड। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा अपने पिता से इंस्पायर्ड था जो एक महान संगीतकार और सिंगर थे। मुझे उनके स्टूडियो में होने की याद आती है क्योंकि उन्होंने मेरे काम का बहुत समर्थन किया। वह मेरा मार्गदर्शन करते थे और हमेशा मेरी गलतियों को सुधारते थे। मुझे उनकी एनर्जी और प्रेसेंस, उनके मुस्कुराते हुए चेहरे और उनके फुल ऑफ लाइफ नेचर की याद आती है।’


अवितेश ने पिता आदेश के बारे में बताया सबकुछ
यंग सिंगर एक म्यूजिकल फैमिली में पैदा हुए और उनका कहना है कि वो अपने पिता से काफी प्रभावित थे जो एक दूरदर्शी थे और कई इंटरनेशनल कलाकारों के साथ काम करने वाले पहले भारतीय संगीतकार थे। उन्होंने एक और बात कही, ‘मेरे पिता जीवन से बड़ा रवैया रखने में विश्वास करते थे। मुझे उनके साथ जर्नी करना और खरीदारी करना बहुत याद आता है, क्योंकि उन्हें हमारे लिए खरीदारी करना और बाहर खाना, साथ ही नई डिशेज आज़माना बहुत पसंद था। वह खुद एक शानदार कुक थे।’





Source link