‘पनौती बीजेपी में चली गई… 57 साल बाद कांग्रेस का मेयर बना’, जयवर्धन सिंह ने सिंध‍िया पर कसा तंज

135
‘पनौती बीजेपी में चली गई… 57 साल बाद कांग्रेस का मेयर बना’, जयवर्धन सिंह ने सिंध‍िया पर कसा तंज

‘पनौती बीजेपी में चली गई… 57 साल बाद कांग्रेस का मेयर बना’, जयवर्धन सिंह ने सिंध‍िया पर कसा तंज

Jitendra Yadav | Lipi | Updated: Oct 12, 2022, 6:27 PM

राजधानी भोपाल में हो रहे कांग्रेस सम्‍मेलन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के पुत्र पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को पनौती बताया। (Jaivardhan Singh took a jibe at Scindia) उन्‍होंने कहा कि ग्‍वालियर की पनौती अब बीजेपी में चली गई है, इस‍ीलिए 57 साल बाद कांग्रेस का मेयर बना है।

 

‘पनौती बीजेपी में चली गई… 57 साल बाद कांग्रेस का मेयर बना’, जयवर्धन सिंह ने सिंध‍िया पर कसा तंज
भोपाल : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और चाचौड़ा से विधायक जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पनौती बताया है। उन्होंने बगैर नाम लिए कहा कि हमारे यहां जो पनौती होते थे, वो अब बीजेपी में जा चुके हैं। इसीलिए ग्वालियर में 57 साल बाद कांग्रेस का मेयर बन पाया है। उन्‍होंने कहा कि मैं तो स्पष्ट यही कह रहा हूं कि जो परिणाम आया है, आपके सामने है।

जयवर्धन सिंह बोले पनौती बीजेपी में चली गई
कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय नगरीय निकाय सम्मेलन भोपाल के रविंद्र भवन में बुधवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन में कांग्रेस के नवनियुक्त महापौर-नपाध्यक्ष और पार्षद शामिल हुए। सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव की कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा हुई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने ने इशारों-इशारों में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा उन्‍होंने कहा कि पहले हमारे यहां जो पनौती होते थे, अब वो बीजेपी में जा चुके हैं और यही वजह है कि 57 साल बाद ग्वालियर में कांग्रेस का मेयर बना है। ग्वालियर में शोभा सिकरवार को जीत मिली है। मैं उनके परिवार को बधाई देता हूं।

navbharat times -नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, लेकिन केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा- विपक्ष को न समझे कमजोर
निकाय चुनाव में आपका मुकाबला बीजेपी से नहीं पैसा-प्रशासन से था
कांग्रेस सम्‍मेलन में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि निकाय चुनाव में आपका मुकाबला बीजेपी से नहीं पैसा-प्रशासन से था। अब तो प्रशासनिक अधिकारी समझ गए है कि 2023 में किसकी सरकार आने वाली है। ये चुनाव एक रिहर्सल थी। 2023 चुनाव के लिए तैयार हो जाओ। कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा, अगर आप आराम करना चाहते हैं, बता दीजिए मैं भी आराम कर लूंगा। अपने देश की संस्कृति बचाने की चुनौती है। इसी संस्कृति की रक्षा के लिए 2023 का चुनाव लड़ा जाएगा। विकास के मुद्दे तो होंगे, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा होगा कि किस तरह आज समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News