पढ़िए बिहार TOP-10: लालू यादव से CBI की पूछताछ खत्म, लापता डॉक्टर का सुराग नहीं

15
पढ़िए बिहार TOP-10: लालू यादव से CBI की पूछताछ खत्म, लापता डॉक्टर का सुराग नहीं

पढ़िए बिहार TOP-10: लालू यादव से CBI की पूछताछ खत्म, लापता डॉक्टर का सुराग नहीं


लैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू यादव से सीबीआई की पूछताछ, 3 घंटे तक पूछे सवाल                      1- लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई ने लालू यादव से पूछताछ की। सीबीआई ने लालू से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की।आज सुबह करीब 10.30 बजे दिल्ली स्थित मीसा भारती के घर सीबीआई पहुंची थी। हाल ही में लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराकर सिंगापुर से लौटे हैं। इससे पहले कल बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से सीबीआई ने करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। बंद कमरे में राबड़ी देवी ने सीबीआई के सवालों का सामना किया। 

बंद कमरे में राबड़ी देवी से 3 घंटे तक CBI ने की पूछताछ, 2 बार वॉशरूम के लिए निकली पूर्व सीएम

2- पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सीबीआई की टीम करीब चार घंटे तक रही। इस दौरान करीब 3 घंटे तक सीबीआई टीम के अधिकारियों ने उनसे बंद कमरे में पूछताछ की। इस दौरान 2 बार राबड़ी देवी वाशरूम जाने के लिए कमरे से बाहर निकली। कमरे के अंदर सीबीआई की महिला डीआईजी, एसपी, आईओ रूपेश श्रीवास्तव व 2 अन्य सदस्य मौजूद थे। कमरे के बाहर 4सीबीआई के चार सदस्य थे। सीबीआई की कुल 9 सदस्यीय टीम लैंड गिफ्ट फ़ॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी।अब पूरी खबर पढ़िए

CBI रेड पर बोले तेजस्वी, मेरे घर में ही ऑफिस खोल ले सीबीआई, आने-जाने का पैसा भी बचेगा

3- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर पूर्व के मामले में सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ पर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने कहा है कि पहले भी हमने सीबीआई से कहा था कि हर महीने आपलोग क्यों यहां आने की तकलीफ करते हैं। घर में ही आपलोग दफ्तर खोल लीजिए। यहां बार-बार आना पड़ता है, जिससे जनता का पैसा खर्च होता है। बता दें कि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची। सीबीआई ने करीब चार घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ की।

अब पूरी खबर पढ़िए

Welcome Back, कल फिर आना… राबड़ी आवास पर CBI रेड पर रोहिणी का तंज

4-आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। रोहिणी ने ट्वीट कर कहा कि अडानी के संग जिसकी यारी है, सीबीआई-ईडी को वहीं बनाकर रखा घर जमाई है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि छापे के बदले सत्ता पाने का इनके इरादे को धूल में मिलाना है। अस्मत चोरों की टोली को कुछ ऐसा सबक सिखाना है।

अब पूरी खबर पढ़िए

भ्रष्टाचारी खुद को पीड़ित बताकर सहानुभूति पाने की कर रहे कोशिश, CBI जांच पर बोले सुशील मोदी

5– लैंड फॉर जॉब घोटाले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से सीबीआई की पूछताछ को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक आरजेडी केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय ललन सिंह और दिवंगत शरद यादव ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद पर नौकरी के बदले जमीन घोटाला का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। आज यही लोग सीबीआई के दुरुपयोग का शोर मचा रहे हैं। आरोप लगाया कि जब भी किसी घोटाले की जांच होती है, इसमें आरोपित लालू परिवार खुद को पीड़ित बताकर सहानुभुति पाने की राजनीति करने लगता है। अब पूरी खबर पढ़िए

तेजस्वी CM और नीतीश कुमार डिप्टी सीएम… ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा

6-विरासत बचाओ नमन यात्रा के प्रथम चरण की समाप्ति पर मुजफ्फरपुर पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला। कहा कि नीतीश ने राजद के साथ गठबंधन नहीं सरेंडर किया है। जदयू को राजद के हवाले कर दिया है। वर्तमान राजनीतिक स्थितियां ऐसी बनी हुई है कि तेजस्वी सीएम और नीतीश डिप्टी सीएम हैं। सरकार को तेजस्वी चला रहे हैं। ये बातें उन्होंने माड़ीपुर स्थित होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। महागठबंधन में जाने को लेकर सहमति पर कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन के लिए हामी भरी थी, बंधक के लिए नहीं। कहा, बिहार को कभी आरजेडी के हवाले नहीं होने देंगे। नीतीश ने जॉर्ज सहित अन्य समाजवादियों की विचारधारा को बंधक रख दिया है।अब पूरी खबर पढ़िए

तमिलनाडु में बिहारियों की नहीं हुई पिटाई, वायरल वीडियो निकला फर्जी, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR

7- तमिलनाडु में बिहारियों के साथ मारपीट संबंधी फर्जी वीडियो को वायरल कर भय का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ बिहार में भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को चार लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें दो यूट्यूबर भी शामिल हैं। इसके साथ ही, जमुई के लक्ष्मीपुर दिग्घी निवासी मनोज रविदास के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, प्रयास न्यूज के राकेश तिवारी, सच तक न्यूज के मनीष कश्यप और ट्विटर यूजर युवराज सिंह राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एडीजी पुलिस मुख्यालय जीएस गंगवार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में क्यों महंगा है पेट्रोल, डीजल: विजय चौधरी बोले- मोदी सरकार ने गुजरात से 6 रुपया ज्यादा बेस प्राइस फिक्स किया है

8-बिहार के वित्त व वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में डीजल-पेट्रोल पर कई विकसित राज्यों से कम मूल्य वर्द्धित कर (वैट) है। राज्य में पेट्रोल-डीजल की अधिक दर के पीछे केंद्र की बेस रेट है, जो उत्तर प्रदेश और गुजरात की तुलना में बिहार के लिये अधिक निर्धारित की गयी है। फिलहाल राज्य सरकार इन उत्पादों पर वैट कम करने पर विचार नहीं कर रही है। विजय चौधरी ने ये बातें सोमवार को बिहार विधानसभा में वाणिज्य कर मंत्री भाजपा के लखेंद्र कुमार रौशन के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे।विजय कुमार चौधरी ने पेट्रोल-डीजल पर लग रहा एक्साइज ड्यूटी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। कहा कि प्रति लीटर पेट्राल-डीजल पर केंद्र सरकार करीब 20 रुपये एक्साइज ड्यूटी और सेस- सरचार्ज ले रही है, जिसमें एक्साइज महज 1.40 रुपये बिहार के खाते में आता है। सेस- सरचार्ज करीब 18.60रुपये प्रति लीटर उसके खाते में चला जाता है। 

अब पूरी खबर पढ़िए

दरभंगा एम्स के लिए 150 एकड़ जमीन चिह्नित, राज्य कैबिनेट ने दी मंजूरी, नेपाल के लोग भी करा सकेंगे इलाज

9-दरभंगा एम्स के लिए 150 एकड़ भूमि केंद्र सरकार को देने पर राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दरभंगा के बलिया मौजा में एकमी-शोभन बाईपास के किनारे 150 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। यह भूमि आमस-दरभंगा फोरलेन से महज पांच किमी दूर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। 12 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है। डीएमसीएच से अलग एम्स बनने के कई फायदे होंगे। आमस-दरभंगा फोरलेन से सटे होने के कारण पांच से सात मिनट में वहां आया-जाया जा सकेगा। दूसरा फायदा यह होगा कि डीएमसीएच व एम्स दोनों विशेष अस्पताल के रूप में होंगे। उत्तर बिहार के दर्जनभर जिले के साथ नेपाल के लोग भी यहां इलाज करा सकेंगे।अब पूरी खबर पढ़िए

होली में शराबियों और हुड़दंगियों पर सिविल ड्रेस में नजर रखेगी पुलिस, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

10- होली के मौके पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग चौबीस घंटे का विशेष अभियान चलाएगा। उत्पाद विभाग के अधिकारी मंगलवार की शाम सात बजे से बुधवार को रात तक शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर नजर रखेंगे। उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सड़कों पर रहेंगे। दियारा इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाएगी। प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रहेगी। ड्रोन के साथ श्वान दस्ता की मदद भी छापेमारी में ली जाएगी। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News