पट्टे जारी करने की धीमी गति से परेशान सरकार, अब 25 अफसरों की टीम जांचेगी Homework | Government troubled by slow pace of issuance of leases | Patrika News

47

पट्टे जारी करने की धीमी गति से परेशान सरकार, अब 25 अफसरों की टीम जांचेगी Homework | Government troubled by slow pace of issuance of leases | Patrika News

प्रशासन शहरों के संग अभियान

जयपुर

Updated: December 23, 2021 10:17:29 pm

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान में सरकार की अपेक्षा के अनुपात में पट्टे जारी नहीं किए जा सके हैं। ऐसे में सरकार अब नगरीय निकायों, विकास प्राधिकरण, विकास न्यासों का होमवर्क जांचेगी। इसके लिए 25 अफसरों को जिम्मेदारी दी गई और इन सभी अफसरों की छह टीम बनाई गई है। टीम जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर अभियान में किए गए कार्यों और परिणाम की समीक्षा करेगी। टीम 3 से 18 जनवरी तक दौरे पर रहेगी और 32 शहरों में अलग—अलग दिन बैठक होगी। इनमें संबंधित निकाय अधिकारियों के साथ महापौर, सभापति व अन्य जनप्रतिनिधियों को भी मौजूद रहना होगा। समीक्षा के आधार पर फैसले लिए जाएंगे। सरकार ने 10 लाख पट्टे जारी करने का लक्ष्य तय कर रखा है, लेकिन अभी तक 15 प्रतिशत ही दिए जा सके हैं।

संभाग में इन जिलों के निकाय को किया शामिल
1. उदयपुर— उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़, चितौडगढ़, राजसमंद
2. अजमेर— नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा
3. जोधपुर— जालौर, जोधपुर, जैलसमेर, बाड़मेर, पाली, सिरोही
4. कोटा— कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
5. भरतपुर— भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर
6. बीकानेर— चुरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर
7. जयपुर— झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा, जयपुर

अफसरों की टीम

पट्टे जारी करने की धीमी गति से परेशान सरकार, अब 25 अफसरों की टीम जांचेगी Homework

-टीम एक— यूडीएच सलाहकार जी.एस. संधु, सेवानिवृत सीटीपी एच.एस. संचेती, संयुक्त शासन सचिव अवधेश सिंह, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक सुभाषचन्द्र शर्मा व क्षेत्रीय उप निदेशक
-टीम दो— यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, निदेशक (आयोजना) विनय कुमार दलेला, डीएलबी के उप निदेशक एन.के. वर्मा, तकनीकी सलाहकार भीम सिंह, क्षेत्रीय वरिष्ठ नगर नियोजक
-टीम तीन— डीएलबी के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक आर.के तुलारा, उपनिदेशक राजपाल चौधरी व क्षेत्रीय उप निदेशक
-टीम चार— स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक दीपक नंदी, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक संदीप दण्डवते, वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी संजय माथुर।
-टीम पांच— मुख्य नगर नियोजक आर.के. विजयवर्गीय, यूडीएच में संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल, डीएलबी के मुख्य अभियंता भूपेन्द्र माथुर, क्षेत्रीय उप निदेशक
-टीम छह— यूडीएच के संयुक्त शासन सचिव नवनीत कुमार, मुख्य नगर नियोजक (एनसीआर) ओ.पी. पारीक, डीएलबी में अतिरिक्त निदेशक संजीव पाण्डेय, उप नगर नियोजक नितिन नेहरा, व क्षेत्रीय उप निदेशक

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News