नूंह हिंसा की NIA जांच की मांग, 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा… पलवल महापंचायत में पास हुए ये 14 प्रस्ताव

2
नूंह हिंसा की NIA जांच की मांग, 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा… पलवल महापंचायत में पास हुए ये 14 प्रस्ताव

नूंह हिंसा की NIA जांच की मांग, 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा… पलवल महापंचायत में पास हुए ये 14 प्रस्ताव

पलवल: नूंह हिंसा के मद्देनजर पलवल के गांव पोंडरी में हुई महापंचायत में दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर फैसला हुआ। हिंदू संगठनों की ओर से बुलाई गई पंचायत में अधूरी ब्रजमंडल यात्रा को 28 अगस्त को निकालने का ऐलान किया गया। हालांकि यात्रा की तारीख आगे-पीछे भी हो सकती हैं। इसके अलावा नूंह में दर्ज मामलों को गुरुग्राम या अन्य जिलों में शिफ्ट करने की मांग की गई। साथ ही हिंसा की जांच एनआईए से कराने की मांग की गई। 31 जुलाई को नूंह में वीएचपी की ओर से आयोजित ब्रजमंडल यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी जिसमें 6 की मौत हो गई थी।

यात्रा पर सीएम का आया बयान
दोबारा ब्रजमंडल यात्रा शुरू करने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जब वे (हिंदू संगठन) सरकार से यात्रा के लिए अनुमति मांगेंगे तो हम उचित कदम उठाएंगे।

ये हैं हिंदू महापंचायत की मांगें-
पलवल महापंचायत में हिंदू संगठनों की ओर से 14 प्रस्ताव लाए गए। इसके अनुसार-
1- मृतकों को श्रद्धांजलि का प्रस्ताव
2- हिंसा की जांच एनआईए से जांच कराई जाए, सरकार को जांच से हटा लें
3- हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी।
4- घायलों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद।
5- गाड़ी व अन्य नुकसान की सर्वे कर नुकसान करने वालों से वसूली कर मुआवजा दें।
6- दूसरे देशों से आए हुए लोगों को बाहर निकाला जाए।
7- आत्मरक्षा के लिए हथियार देने में उदारता दिखाते हुए लाइसेंस दें।
8- आरएएफ अथवा किसी अन्य किसी विंग का हैडक्वॉर्टर मेवात में स्थापित करें, ताकि ऐसी स्थिति को संभाला जा सके।
9- दंगा करने वालों की पहचान हो, उनसे नुकसान की भरपाई कराई जाए।
10- नूंह में हुई हिंसा के मामलों की सुनवाई गुरुग्राम अथवा किसी अन्य जिले में हो।
11- नूंह जिले को खत्म कर दूसरे जिलों में समाहित कर दिया जाए।
12- गोहत्या को रोका जाए, पंचायत ने अपने लोगों से भी निवेदन किया कि सभी अपने घरों में गाय पालें।
13- ब्रज मंडल यात्रा को पूरा किया जाएगा, 28 अगस्त को यात्रा निकालेंगे, इसमें पंचायत में आए लोगों से सहयोग मांगा।
14- जिन हिंदुओं को जहां भी फंसाया गया हो, झूठों मुकदमों से लोगों को निकाला जाए। एक-एक दोषी को पकड़कर जेल भेजा जाए।

महापंचायत के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। भड़काऊ और उत्तेजक बयानबाजी हुई। बैठक में धारदार हथियार उठाने का आह्वान किया गया और सरकार से हथियारों के लाइसेंस जारी करने की मांग की गई। महापंचायत के दौरान कहा गया कि तुम उंगली उठाओगे तो हम हाथ काट देंगे। गोरक्षक दल के नेता आचार्य आजाद शास्त्री ने विवादित बयान दिए।

आचार्य आजाद शास्त्री ने कहा, ‘करो या मरो की स्थिति है। युवाओं से कह रहा हूं कि खून गर्म रखना पड़ेगा। गांधीजी के कारण ये मुसलमान मेवात में रुके रहे। हमें एफआईआर से नहीं डरना चाहिए। मेरे खिलाफ भी केस हैं लेकिन हमें डरना नहीं है। आपको जागना होगा।’

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News