नालंदा हिंसा: बिहारशरीफ में 5 दिनों के बाद पटरी पर लौटी जिंदगी, दुकानें खुलीं; अफवाहों पर प्रशासन ने दिया जवाब

19
नालंदा हिंसा: बिहारशरीफ में 5 दिनों के बाद पटरी पर लौटी जिंदगी, दुकानें खुलीं; अफवाहों पर प्रशासन ने दिया जवाब

नालंदा हिंसा: बिहारशरीफ में 5 दिनों के बाद पटरी पर लौटी जिंदगी, दुकानें खुलीं; अफवाहों पर प्रशासन ने दिया जवाब


ऐप पर पढ़ें

नालंदा जिले के बिहारशरीफ की रौनक पांच दिनों के बाद धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। मंगलवार को शहर की अधिकतर दुकानें खुलीं। शहर के कुछ संवेदनशील इलाकों में दुकानें बंद रहीं। कुछ संख्या में टेम्पो व ई-रिक्शा भी चलती देखी गयी। हालांकि, उनमें सवारी नाममात्र के ही थे।  दो बजे अधिकतर लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं। चार बजे कई स्थानों पर पुलिस दुकानों को बंद कराती दिखी। दो अप्रैल से शहर में शांति का माहौल है। उसके बाद से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। शहर में अफवाहों का बाजार अब भी गर्म है। विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी संवेदना जताने के लिए पहुंचने लगे। मंगलवार को निकाले गये सद्भावना मार्च का अच्छा असर देखने को मिला। बुधवार को सोहसराय इलाके में मार्च निकाला जाएगा।

अफवाहों को रोकना पहली प्राथमिकता

डीएम शशांक शुभंकर ने कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन सभागार में सभी बीडीओ व सीओ के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अफवाहों को रोकना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। सभी प्रखंडों में संवेदनशील गांव व टोलों की सूची तैयार करने को कहा गया है। इन गांवों से सूचना जुटाकर अफवाहों का तुरंत खंडन करने को कहा। थानास्तर पर जनप्रतिनिधियों, सभी समुदाय व जातियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक करनी है। शहर से कुछ असामाजित तत्व गांवों में भाग गये हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करने को कहा गया है। बैठक में डीडीसी वैभव श्रीवास्तव आदि शामिल थे। 

नालंदा हिंसाः बिहारशरीफ में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद, 140 उपद्रवी गिरफ्तार; इंटरनेट पर पाबंदी बरकार

वीडियो जारी कर किया अफवाह का खंडन

शहर में फैल रही कई अफवाहों को डीएम व एसपी ने वीडियो जारी कर खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जिले में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। जिले में पुलिसकर्मी के घायल होने व हथियार छीने जाने के अफवाह फैल रहे हैं। यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

जिला प्रशासन ने प्रमुख पांच अफवाहों के दिये जवाब :

अफवाह- 1 :
शोभायात्रा के क्रम में महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी की गयी।

जवाब : शोभायात्रा के दौरान किसी महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ की कोई घटना प्रतिवेदित नहीं है

अफवाह- 2 : जुलूस के बाद अभी भी कई व्यक्ति लापता हैं।

जवाब : किसी भी महिला, पुरुष, बच्चे के लापता होने की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

अफवाह- 3 : बसों से धर्म विशेष के व्यक्तियों को उतारकर क्षति पहुंचायी जा रही है।

जवाब : इस प्रकार की कोई भी घटना की सूचना किसी निजी अथवा सरकारी बस चालकों से प्राप्त नहीं हुई है।

अफवाह- 4 : जिले में हिंसक घटनाओं में 30 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

जवाब : जिले में अभी तक एक व्यक्ति की मृत्यु 31 मार्च के बाद की घटनाओं में हुई है।

अफवाह- 5 : बिहारशरीफ के शहरी वार्डों एवं बगल के गांवों से एक धर्म विशेष के परिवारों का बड़ी संख्या में पलायन हो चुका है।

जवाब : बिहारशरीफ एवं अमल-बगल के किसी क्षेत्र में हिंसक घटनाओं के कारण किसी प्रकार का कोई पलायन नहीं हुआ है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News