दोस्ती में रुपयों का लेनदेन… फिर रची हत्या की साजिश, शातिर आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का बनाया था पूरा प्लान

12
दोस्ती में रुपयों का लेनदेन… फिर रची हत्या की साजिश, शातिर आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का बनाया था पूरा प्लान

दोस्ती में रुपयों का लेनदेन… फिर रची हत्या की साजिश, शातिर आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का बनाया था पूरा प्लान


पुलिस के अनुसार, भूरा ने कुछ समय पहले मुकेश को करीब साढ़े तीन लाख रुपये दिए थे। इसी को लेकर दोनों का कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था। दूसरी तरफ पप्पन ने भी एक महीने पहले 15 हजार रुपये भूरा से लिए थे। मुकेश ने भूरा की हत्या की प्लानिंग थी, जिसमें पप्पन भी शामिल हो गया था।

 

सांकेतिक तस्वीर
गाजियाबाद: दीपक उर्फ भूरा हत्याकांड में उसके साथ रहने वाले दोस्त समेत दो को क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि रुपये लेन-देन में हुए विवाद के चलते पूरी प्लानिंग के साथ भूरा की हत्या की गई थी। हत्या के बाद उसके शव को हिंडन नदी में फेंक दिया गया था। डीसीपी देहात रवि कुमार ने बताया कि इस मामले में भूरा के दोस्त पप्पन और शव को लेकर जाने के लिए कार लेकर आए मुकुल को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी मुकेश और प्रिंस अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा भूरा की स्कूटी और मोबाइल को भी तलाशा जा रहा है।

मुकेश ने की थी हत्या की प्लानिंग

पुलिस के अनुसार, भूरा ने कुछ समय पहले मुकेश को करीब साढ़े तीन लाख रुपये दिए थे। इसी को लेकर दोनों का कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था। दूसरी तरफ पप्पन ने भी एक महीने पहले 15 हजार रुपये भूरा से लिए थे। मुकेश ने भूरा की हत्या की प्लानिंग थी, जिसमें पप्पन भी शामिल हो गया था। प्लानिंग के तहत वह कुछ दिनों से भूरा के साथ ही रह रहा था। 22 मार्च को मुकेश कार लेकर पहुंचा और उसने कमरे में जाने के बाद सोते हुए भूरा को गोली मार दी थी। इसके बाद उसके शव को कार की डिग्गी में डालकर ले गया था। उन्होंने शव को मुरादनगर क्षेत्र में हिंडन नदी में डाल दिया था। इसके बाद मुकेश ने स्कूटी को भी वहीं छोड़ दिया। जिसके बाद सभी वहां से फरार हो गए।

खुद को बचाने के लिए बनाई कहानी

डीसीपी ने बताया कि हत्या की घटना के बाद पप्पन को लगा कि पुलिस को इस बारे में जानकारी हो ही जाएगी। इसलिए उसने खुद ही पुलिस को इस बारे में बताया और आरोपियों द्वारा उसे किडनैप करने की बात कही। इस दौरान उसने शव को गंगनहर में डालने की बात कह गुमराह भी किया। हालांकि बाद में मुकुल की गिरफ्तारी के बाद पूरी तस्वीर साफ हो गई और शव को बरामद कर लिया गया। पप्पन की प्लानिंग थी कि इस मामले में अन्य साथियों के नाम बताकर वह सरकारी गवाह बन जाएगा, लेकिन जांच में उसके द्वारा शव को लेकर जाने में मदद करने की बात सामने आई है।

सीसीटीवी फुटेज़ से जुड़ीं कड़ियां

पुलिस के अनुसार, इस मामले में पूरे रूट पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। इस दौरान एक होंडा सिटी कार दिखी। इस कार को मुकुल चला रहा था। मुकुल ने बताया कि मुकेश ने उसे बुलाया था। वह भूरा का शव लेकर गए थे और उसे हिंडन नदी में फेंकने के बाद उन्होंने कार को धुलवाया था। साथ ही पुलिस को एक फुटेज पेट्रोल पंप का भी मिला था, जहां से उन्होंने कार में पेट्रोल डलवाया था।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News