देश में 350 और यूपी में 80 सीटें, लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत पर केशव प्रसाद मौर्य का दावा सुना क्या

1
देश में 350 और यूपी में 80 सीटें, लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत पर केशव प्रसाद मौर्य का दावा सुना क्या

देश में 350 और यूपी में 80 सीटें, लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत पर केशव प्रसाद मौर्य का दावा सुना क्या

Keshav Prasad Maurya on Loksabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि देश में पार्टी 350 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। वहीं, यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का दावा डिप्टी सीएम ने किया।

 

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम प्रकार के दावे किए जा रहे हैं। एक तरफ अखिलेश यादव PDA (पिछड़ा-दलित अलायंस) समीकरण के जरिए यूपी ही नहीं देश की राजनीति से भाजपा को उखाड़ फेंकने का दम भरा है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा सामने आया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा देश में 350 सीटों से अधिक पर लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज करने जा रही है। इतना ही नहीं, डिप्टी सीएम ने यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत का दावा भी कर दिया है। दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने चुनावी जीत में सीटों को एक बड़ा दावा किया।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश ही नहीं वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माना जा रहा है। वैश्विक शांति में उनकी भूमिका की बात हो रही है। देश को विश्व पटल पर मजबूती दिलाने वाले प्रधानमंत्री को एक बार फिर जनता अपार बहुमत से जिताने वाली है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर वाराणसी पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष की राजनीति और रणनीति पर भी गंभीर सवाल उठाए। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 2014 और 2019 से भी ज्यादा बड़ी विजय दर्ज करेगी।

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार मोदी जी के नेतृत्व में 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उसमें उत्तर प्रदेश की सभी 80 की 80 सीटें भी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बारे डिप्टी सीएम ने कहा कि 9 साल केंद्र में पूरा करने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। सावन में जहां एक और आसमान से बढ़िया बरसात हो रही है। वहीं, प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याणकारी परियोजनाओं के सौगात की बरसात करेंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने साफ किया कि पार्टी विकास योजनाओं को आधार बनाकर जनता के बीच जाएगी। पिछले दो लोकसभा चुनावों में जनता का भरोसा पीएम मोदी पर बढ़ा है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News