देश का सिर ऊंचा करने वाले मेडलवीर पहलवान दे रहे धरना, बजरंग पूनिया भी मैदान में

23
देश का सिर ऊंचा करने वाले मेडलवीर पहलवान दे रहे धरना, बजरंग पूनिया भी मैदान में


देश का सिर ऊंचा करने वाले मेडलवीर पहलवान दे रहे धरना, बजरंग पूनिया भी मैदान में

नई दिल्ली: ओलिंपिक मेडिल्सट पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। अखाड़े में बड़े-बड़े सूरमाओं को छठी का दूध याद दिलाने वाले ये भारतीय धाकड़ पहलवानों का आरोप है कि फेडरेशन अपने अजीब नियमों से उत्पीड़न कर रहा है। धरना देने वालों में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट हैं और यह प्रोटेस्ट दिल्ली के जंतर-मंतर पर किया जा रहा है।

पहलवानों ने अपनी शिकायतों या मांगों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन यह स्पष्ट कि वे WFI अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के रवैये से परेशान हैं। बजरंग, विनेश, रियो ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट सुमित मलिक जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे 30 पहलवानों में हैं।

बजरंग ने कहा, ‘हमारी लड़ाई सरकार या भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाफ नहीं है। हम WFI के खिलाफ है। बजरंग का सहयोगी स्टाफ भी धरने पर बैठा है, जिसमें उनके कोच सुजीत मान और फिजियो आनंद दुबे शामिल हैं। सिंह 2011 से डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष हैं और फरवरी 2019 में लगातार तीसरी बार चुने गए। पहलवानों ने भी हैशटैग बायकॉट डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ट्वीट करके पीएमओ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया है।

इस बारे में पहलवानों ने #BoycottWFIPresident #BoycottWrestlingPresident टैग के साथ माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर ट्विटर पर ट्वीट भी किए हैं। तोक्यो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया ने लिखा- फेडरेशन को खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए। फेडरेशन को उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका हल निकालना होता है, लेकिन अगर फेडरेशन ही मुश्किलें खड़ी करे तो क्या किया जाए? अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे।

रिपोर्ट है कि वे शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे। हालांकि, ओलिंपिक मेडल विनर महिला पहलवान साक्षी मलिक ने ट्विटर पर इस बारे में तीखी टिप्पाणी की। उन्होंने लिखा- पहलवान पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाते हैं, लेकिन फेडरेशन ने नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। मनचाहे नियम-कानून से हमें प्रताड़ित किया जा रहा है।

गीता फोगाट की कजिन विनेश फोगाट भी प्रोटेस्ट करने वालों में शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट किया- खिलाड़ी सम्मान चाहता है और ओलिंपिक जैसे बड़े खेलों की तैयारी करता है। लेकिन अगर फेडरेशन साथ न दे तो मनोबल टूट जाता है। अब हम नही झुकेंगे। अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे।



Source link