School Bus Accident: सर्दी की छुट्‌टी में बच्चों को स्कूल बुलाया, रास्ते में बस ट्रक से टकराई तो 30 घायल, 8 की हालत गंभीर

43
School Bus Accident: सर्दी की छुट्‌टी में बच्चों को स्कूल बुलाया, रास्ते में बस ट्रक से टकराई तो 30 घायल, 8 की हालत गंभीर

School Bus Accident: सर्दी की छुट्‌टी में बच्चों को स्कूल बुलाया, रास्ते में बस ट्रक से टकराई तो 30 घायल, 8 की हालत गंभीर


School Buss Accident News: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी कर रखी है। भरतपुर में भी 18 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर रखा है। लेकिन बावजूद एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को बुलाया। इसी स्कूल की एक बस बुधवार को हादसे का शिकार हो गई। इसमें 30 बच्चे घायल हुए हैं।

 

हाइलाइट्स

  • शीतकालीन अवकाश में बच्चों को ले जा रही स्कूल बस पलटी
  • भरतपुर में हुआ हादसा, 30 बच्चे घायल
  • 8 बच्चों को गंभीर हालत में किया गया जिला अस्पताल रेफर
  • 18 जनवरी तक जिला कलेक्टर ने कर रखा हैं शीतकालीन अवकाश
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में बुधवार सुबह एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। हादसा बस के एक ट्रक से टकराने पर हुआ। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 30 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से 8 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। इन सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उधर,जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने इस हादसे को लेकर अनभिज्ञता जताई गई है। दरअसल, कलेक्टर की ओर से जिले के सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया गया था। इस आदेश में सर्दी के चलते 18 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक की छुट्टियां घोषित की गई थी। लेकिन बावजूद इसके निजी स्कूले धड़ल्ले से चल रहे हैं।

हादसा नदबई नगर मार्ग पर हुआ, 30 बच्चे थे सवार

यह हादसा जब हुआ तब स्कूल में करीब 30 बच्चे सवार थे। ट्रक से टक्कर में स्कूल बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय बच्चों में चीख – पुकार मच गई थी। हादसे के बाद एसपी जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे और बच्चों की कुशलक्षेम पूछी। यह हादसा नदबई थाना इलाके में नदबई नगर मार्ग पर हुआ।

navbharat times -कैबिनेट मंत्री के बगावती तेवरों ने फिर सुलगाई अदावत की आग! गहलोत की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे हेमाराम, पढ़ें सियासी चर्चा
नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती, 8 को किया रेफर

बस बच्चों को घरों से लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। तभी यह हादसा नदबई नगर मार्ग पर हुआ। बस में ज्यादातर छोटे-छोटे बच्चे थे। चलते हुए बस मोड़ पर एक ट्रक से टकरा गई। बस पलटी तो उसमें सवार 30 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से 8 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

जयपुर सेअजमेर पहुंची एसीबी ,ASP दिव्या मि्तल को कोर्ट में पेश करने के दौरान क्या हुआ, जान लीजिए

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News