दुनियाभर में धड़ल्ले से बिक रहे ये 5G Smartphones! देखिये आपका फोन इस लिस्ट में है या नहीं?

131

दुनियाभर में धड़ल्ले से बिक रहे ये 5G Smartphones! देखिये आपका फोन इस लिस्ट में है या नहीं?

5G नेटवर्क एक साल के भीतर भारत में आने वाला है। यही वजह है कि सभी कंपनियों के अभी से 5G स्मार्टफोन्स को बेचना शुरू कर दिया है। जिससे लोग 5G नेटवर्क के लाइव होने पर इसका इस्तेमाल कर सकें। यही वजह है की आज मोबाइल मार्केट में 5G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन भरे हुए हैं। मगर आपके लिए सही हाई-एंड 5G स्मार्टफोन चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में हम आपके सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G स्मार्टफोन की एक लिस्ट लेकर आए हैं: 

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A52s, जिसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था, ये फोन फरवरी 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G Android स्मार्टफोन बना।

 

ये भी पढ़ें:- आ गया BSNL का धमाकेदार Offer! Free दे रहा 120GB डेटा और 60 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

 

इन 5G फोन की रही सबसे ज्यादा डिमांड 

फरवरी 2022 में, चार सबसे अधिक बिकने वाले 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन सैमसंग (Via TechGoing) के थे। काउंटरपॉइंट रिसर्च की ग्लोबल टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाले 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन की टॉप 10 लिस्ट के अनुसार, गैलेक्सी A52s ने 2.90% बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे अधिक बिक्री की, इसके बाद गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 5G, जो 5G Android बाजार हिस्सेदारी का 2.87% हासिल करने में कामयाब रहा। गैलेक्सी S21 के संस्थापक संस्करण ने बाजार के 2.63% पर कब्जा कर लिया, और गैलेक्सी A32 5G ने फरवरी में 5G Android बाजार के 2.09% पर कब्जा कर लिया।

संबंधित खबरें

 

ये भी पढ़ें:- Airtel यूजर्स को तोफहा! इन प्लान्स के साथ Free मिल रही 699 रुपये महीने के खर्च वाली ये जरूरी सर्विस

 

वहीं OPPO Reno7 5G फरवरी में कुल 5G Android फोन की सेल का 1.92% के साथ एक चीन की कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला 5G स्मार्टफोन बन गया। वीवो एस12, रेडमी के40 और हॉनर एक्स30 ने क्रमश: 1.58%, 1.57% और 1.51% बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष 10 रैंकिंग में सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर कब्जा कर लिया।

कुल मिलाकर, टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाले 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन ने फरवरी में 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेल का 20% हिस्सा लिया। फरवरी 2022 में एंड्रॉयड स्मार्टफोन ने वैश्विक 5G स्मार्टफोन की बिक्री का 67% हिस्सा बनाया। सैमसंग के आने वाले महीनों में प्रमुख बने रहने की उम्मीद है क्योंकि ब्रांड ने हाल ही में नई गैलेक्सी ए सीरीज़ लॉन्च की है, जो संभवतः पिछली ए-सीरीज़ डिवाइसों की जगह लेगी। 



Source link