दिवाली 2024 में बॉक्स ऑफिस पर होगा महा-क्लैश! अजय देवगन की मूवी से टकराएगी सलमान खान की ये फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन (Ajay Devgn) और रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के लिए साथ आ रहे हैं। इसमें दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इन्होंने रोहित के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम किया है। इतना ही नहीं, ‘सर्कस’ में कैमियो भी किया है। ये मूवी अभी प्री-प्रोडक्शन में थी लेकिन अब जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, दिवारी 2024 को रिलीज होने वाली ये फिल्म जुलाई, 2023 से अपनी शूटिंग शुरू कर देगी।
दीपिका पादुकोण होंगी ‘लेडी सिंघम’
रोहित शेट्टी ने ‘सर्कस’ की रिलीज पर ही बता दिया था कि उनकी कॉप यूनिवर्स जल्द ही रिलीज होगी। जब उनसे पूछा गया कि लेडी सिंघम कब आएगी? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने खुलासा किया था कि लेडी सिंघम Deepika Padukone होंगी और वो ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी। बता दें कि मूवी ‘सिंघम’ का तीसरा पार्ट है, जो कि कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है। जैसे की रोहित कि पिछली कुछ फिल्मों में कैमियो का चलन रहा है। वैसे ही इसमें भी अक्षय कुमार और रणवीर सिंह चंद सेकेंड के लिए पर्दे पर दिखाई देंगे।
Abdu Rozik Video: सलमान खान के घर के बाहर डांस करने लगे अब्दु रोजिक
सलमाम खान की मूवी से होगा क्लैश
वहीं, सलमान खान ने भी अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। ‘किसा का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ जहां 2023 में ईद और दिवाली के मौके पर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है। वहीं, एक्टर ने अगले साल की भी बुकिंग कर ली है। पांचवी बार वह सूरज बड़जात्या के साथ कमबैक कर रहे हैं। वह उनकी फैमिली ड्रामा फिल्म ‘प्रेम की शादी’ में नजर आएंगे। हालांकि इसमें एक्ट्रेस कौन होगी, इसकी खोज जारी है। शूटिंग भी नवंबर/ दिसंबर 2023 से शुरू होने की उम्मीद है। अब देखना ये है कि इनके और अजय की फिल्मों का क्लैश से किसका नफा होता है और किसका नुकसान। क्योंकि दोनों ही बड़े बजट की फिल्म होगी। एक में एक्शन होगा तो दूसरे में प्यार।