दिल्ली में COVID-19 के एक्टिव केस घटकर 1000 से नीचे आए, 24 घंटे में 94 नए मरीज मिले

338


दिल्ली में COVID-19 के एक्टिव केस घटकर 1000 से नीचे आए, 24 घंटे में 94 नए मरीज मिले

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी का ग्राफ लगातार गिर रहा है। नए मामलों में कमी के साथ ही एक्टिव केस भी घटकर 1000 से नीचे आ गए हैं। दिल्ली में  पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए और केवल 7 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। दिल्ली में अब संक्रमण दर घटकर 0.13 फीसद रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 94 नए मरीज मिले हैं। वहीं 7 मरीजों की मौत हुई है, जबकि शनिवार को 86 लोग संक्रमित मिले थे और 05 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। 

दिल्ली से कोरोना खत्म होना संभव नहीं? जानिए इस पर एक्स्पर्ट्स राय

बुलेटिन के अनुसार, आज 111 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,34,554 हो गई है और 300 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 992 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 14,08,567 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,995 पर पहुंच गया है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 75,133 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 52,856 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 22,277  रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 21,784,889 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 11,46,573 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 701 पर आ गई है।

दिल्ली सरकार ने स्टेडियम और खेल परिसर खोलने की अनुमति दी

दिल्ली सरकार ने सोमवार से राजधानी स्थित स्टेडियम और खेल परिसरों को बिना दर्शकों के खोलने की अनुमति दे दी है। डीडीएमए की ओर से रविवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश में कहा कि स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने के दौरान कोविड-19 से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और अन्य दिशा निर्देंशों के साथ कोविड से बचाव के नियमों का सख्ती से अनुपालन करना होगा।

आदेश में कहा गया, हालांकि सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स,स्विमिंग पूल, स्पा, स्कूल और कॉलेज, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य तरह के समागमों पर पहले की तरह रोक जारी रहेगी। वहीं, दिल्ली मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन की बसों का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन होता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते डीडीएमए ने जिम और योग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही बारात घरों और होटलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत दी गई थी। 



Source link