दिल्ली में आयोजित हो रहे जी-20 समिट के चलते कई ट्रेन का समय बदला, बढ़ाया गया स्टॉपेज टाइम

5
दिल्ली में आयोजित हो रहे जी-20 समिट के चलते कई ट्रेन का समय बदला, बढ़ाया गया स्टॉपेज टाइम

दिल्ली में आयोजित हो रहे जी-20 समिट के चलते कई ट्रेन का समय बदला, बढ़ाया गया स्टॉपेज टाइम

रतलाम: दिल्ली में होने जा रहे G-20 समिट 2023 के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन हैंडलिंग की योजना बनाई है। इस कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इसके चलते दिल्ली शहर में आने वाली कई ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

दरअसल, दिल्ली में G- 20 समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश के नामी व्यक्ति शामिल हो रहे। उनकी सुरक्षा को ध्यान रखते हुए यातायात में बदलाव किया गया है। इसमें ट्रेन के आवागमन पर फर्क पड़ा है। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिर रतलाम रेल मंडल ने दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इन ट्रेनों का स्टॉपेज टाइम बढ़ा दिया गया है। यात्री इन ट्रेनों में सफर करने से पहले नया शेड्यूल जान लें।

इन ट्रेनों का अतिरिक्‍त ठहराव

08 सितंबर, 2023 को मुंबई सेंट्रल से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 22209 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है।

08 सितंबर, 2023 को इंदौर से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को फरीदाबाद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है।

08 और 9 सितंबर, 2023 को मुंबई सेंट्रल से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है।

09 सितंबर, 2023 को वाराणसी से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है।

9 सितंबर, 2023 को चंडीगढ़ से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12450 चंडीगढ़-मडगांव गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है।

9 सितंबर, 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है।

10 सितंबर को इन ट्रनों का स्टॉपेज रहेगा ज्यादा

9 और 10 सितंबर, 2023 को अमृतसर से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है।

10 सितंबर, 2023 को अमृतसर से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12484 अमृतसर-कोचुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है।

10 सितंबर, 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12478 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -जामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है।

Rail Khabar: टाटा-दानापुर एक्सप्रेस अब आरा तक चलेगी…रेलवे की ओर से मिली मंजूरी, जानें शेड्यूलnavbharat times -दिल्ली में G20 के चलते 4 दिन ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें कैंसल गाड़ियों की लिस्टnavbharat times -G-20 के कारण 300 ट्रेनों पर हो सकता है असर, ताज एक्सप्रेस समेत 40 हो चुकी हैं कैंसल, यहां देखिए लिस्ट

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News