दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शुरू किया डिग्री दिखाओ कैंपेन

9
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शुरू किया डिग्री दिखाओ कैंपेन

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शुरू किया डिग्री दिखाओ कैंपेन


विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा के मुद्दे को उछाल रही आम आदमी पार्टी ने रविवार से ‘डिग्री दिखाओ कैंपेन’ शुरू किया है। इसके तहत रोज आम आदमी पार्टी के नेता जनता के सामने अपनी शिक्षा से जुड़ी डिग्रियां सार्वजानिक करेंगे। कैंपेन के पहले दिन आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने डीयू और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की अपनी 3 डिग्रियां सार्वजानिक कीं। इस दौरान आतिशी ने कहा कि मेरी देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, खासतौर से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से अपील है कि वे भी इस कैंपेन में शामिल होकर जनता के सामने अपनी डिग्री जरूर पेश करें, ताकि देश के लोगों को ये चल सके कि जो लोग देश के लिए निर्णय ले रहे हैं, वे कितने पढ़े-लिखे हैं।‘साबित हो गया IIT से डिग्री लेकर भी लोग अशिक्षित रह जाते हैं’, केजरीवाल पर एलजी का बड़ा अटैक
आतिशी ने कहा कि आज इस कैंपेन के तहत मैंने पूरे देश के सामने अपनी डिग्रियां दिखाई हैं। मैं देश के सभी नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि वो भी जनता के सामने अपनी डिग्री दिखाकर बताएं कि उन्होंने कहां से और कितनी पढ़ाई की है। मैं भारतीय जनता पार्टी और खासतौर से उनके वरिष्ठ नेताओं से अपील करती हूं कि अगर उनके पास डिग्रियां हैं, तो वे भी अपनी डिग्रियां लेकर देश के सामने आएं। आतिशी ने कहा कि अगर किसी यूनिवर्सिटी के छात्र ने राजनीति में या किसी भी अन्य क्षेत्र में नाम कमाया है, तो यूनिवर्सिटी गर्व से यह बात बताएगी। लेकिन मुझे इस बात पर बड़ा अचंभा होता है कि अगर गुजरात यूनिवर्सिटी से देश के प्रधानमंत्री जी ने ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ में डिग्री हासिल की है, तो उनकी डिग्री दिखाने में यूनिवर्सिटी इतना संकोच क्यों कर रही है और डिग्री न दिखानी पड़े, इसके लिए यूनिवर्सिटी कोर्ट क्यों जा रही है? क्या उनको इस बात का गर्व नहीं है कि उनकी यूनिवर्सिटी से पढ़ा छात्र आज देश का प्रधानमंत्री बन गया है?

Navbharat Times -PM मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने वालों को अनुपम खेर की मां Dulari का करारा जवाब- तुम्हारे जैसे 10 पढ़ा लेगा वो
आतिशी ने कहा कि मैं तो गुजरात यूनिवर्सिटी से कहना चाहती हूं कि उन्हें तो अपने इस अनोखे डिपार्टमेंट का नामकरण ही मोदी जी के नाम पर कर देना चाहिए, क्योंकि हमें आज तक 5 ऐसे लोग नहीं मिले, जिन्होंने प्रधानमंत्री जी के अलावा यह डिग्री हासिल की हो या जो उनके साथ पढ़े हों या जिन्होंने उनके साथ परीक्षा दी हो। अगर प्रधानमंत्री ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ के इकलौते छात्र रहे हैं, तो उस विभाग का नामकरण मोदी जी के नाम पर किया जाना चाहिए। उन्होंने सीएम की डिग्री को लेकर एलजी के द्वारा दिए गए बयान की भी निंदा करते हुए कहा कि मैं उप-राज्यपाल महोदय से आग्रह करूंगी कि वह भी इस कैंपेन में शामिल हों और बीजेपी के लोगों से अपनी डिग्रियां दिखाने का आग्रह करें।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News